ETV Bharat / state

लोरमी तहसीलदार के खिलाफ खोला मोर्चा, एटीआर में घुसकर शराब पीने और पार्टी करने का आरोप - लोरमी

टाइगर रिजर्व के जलदा कैंप में पदस्थ वनरक्षक राजतिलक भारद्वाज ने लोरमी तहसीलदार अविनाश ठाकुर पर तीन मई की रात को एटीआर के कोर इलाके में अनाधिकृत रूप से घुसकर अपने साथियों के साथ शराबखोरी करने और मांस पकाकर खाने और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत एसडीओ और रेंजर से भी की गई है

author img

By

Published : May 20, 2019, 11:32 PM IST

मुंगेली: अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) के कोर एरिया में अपने साथियों के साथ जबरन घुसकर शराब और मुर्गा पार्टी करने वाले लोरमी तहसीलदार के खिलाफ छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ लामबंद हो गया है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने लोरमी एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

लोरमी तहसीलदार के खिलाफ खोला मोर्चा

ज्ञापन में संघ ने मांग किया है कि 15 दिन के भीतर लोरमी तहसीलदार अविनाशसिंह ठाकुर समेत 6 साथियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. ऐसा नहीं होने पर संघ आंदोलन करेगा.

गाली-गलौज करने का लगाया आरोप
टाइगर रिजर्व के जलदा कैंप में पदस्थ वनरक्षक राजतिलक भारद्वाज ने लोरमी तहसीलदार अविनाश ठाकुर पर तीन मई की रात को एटीआर के कोर इलाके में अनाधिकृत रूप से घुसकर अपने साथियों के साथ शराबखोरी करने और मांस पकाकर खाने और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत एसडीओ और रेंजर से भी की गई है, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है.

प्रवेश के लिए अनुमति संबंधी नहीं हैं कोई दस्तावेज
तहसीलदार के साथ पटवारी और निर्वाचन आयोग के क्लर्क सहित 6 अन्य लोग भी गए हुए थे. मौके पर आकर रेंजर ने भी जांच की, तहसीलदार के पास कोर क्षेत्र में प्रवेश के लिए अनुमति संबंधी कोई दस्तावेज नहीं थे. वनरक्षक के अनुसार सभी नशे की हालत में थे. वन रक्षक ने प्रतिबंधित क्षेत्र का हवाला दिया पर वे नहीं माने और उसके कैंप में स्थित किचन में बलपूर्वक घुसकर खाना बनाया और शराब का भी सेवन किया.

तहसीलदार की अलग दलील
जब तहसीलदार से मीडिया ने उनका पक्ष जानना चाहा तो वे अपनी अलग दलील देते हुए नजर आए. उनके मुताबिक वे क्षेत्रीय विधायक के निवास से आए एक फोन कॉल के बाद मामले की जांच के लिए सुरही इलाके की ओर गए थे, उन्हें विधायक के यहां से सूचना दी गयी कि सुरही इलाके में पेड़ गिरने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है. वहां पहुंचने पर उन्हें इस तरह की कोई घटना नहीं मिली. जंगल से निकलते वक्त रास्ता भटकने पर वह जलदा इलाके में पहुंच गए, जहां उन्होंने देखा कि कुछ लोग मोटरसाइकिल खड़ी कर भीतर पार्टी कर रहे थे. पूछताछ करने पर उन्होंने माफी मांगी और उनकी शराब की बोतलें मेरे द्वारा जब्त की गई. सामान लेकर जाते वक्त पीछे से गाड़ी की फोटो खींचकर शराब की बोतल का गाड़ी में होना बताया जा रहा है.

मुंगेली: अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) के कोर एरिया में अपने साथियों के साथ जबरन घुसकर शराब और मुर्गा पार्टी करने वाले लोरमी तहसीलदार के खिलाफ छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ लामबंद हो गया है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने लोरमी एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

लोरमी तहसीलदार के खिलाफ खोला मोर्चा

ज्ञापन में संघ ने मांग किया है कि 15 दिन के भीतर लोरमी तहसीलदार अविनाशसिंह ठाकुर समेत 6 साथियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. ऐसा नहीं होने पर संघ आंदोलन करेगा.

गाली-गलौज करने का लगाया आरोप
टाइगर रिजर्व के जलदा कैंप में पदस्थ वनरक्षक राजतिलक भारद्वाज ने लोरमी तहसीलदार अविनाश ठाकुर पर तीन मई की रात को एटीआर के कोर इलाके में अनाधिकृत रूप से घुसकर अपने साथियों के साथ शराबखोरी करने और मांस पकाकर खाने और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत एसडीओ और रेंजर से भी की गई है, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है.

प्रवेश के लिए अनुमति संबंधी नहीं हैं कोई दस्तावेज
तहसीलदार के साथ पटवारी और निर्वाचन आयोग के क्लर्क सहित 6 अन्य लोग भी गए हुए थे. मौके पर आकर रेंजर ने भी जांच की, तहसीलदार के पास कोर क्षेत्र में प्रवेश के लिए अनुमति संबंधी कोई दस्तावेज नहीं थे. वनरक्षक के अनुसार सभी नशे की हालत में थे. वन रक्षक ने प्रतिबंधित क्षेत्र का हवाला दिया पर वे नहीं माने और उसके कैंप में स्थित किचन में बलपूर्वक घुसकर खाना बनाया और शराब का भी सेवन किया.

तहसीलदार की अलग दलील
जब तहसीलदार से मीडिया ने उनका पक्ष जानना चाहा तो वे अपनी अलग दलील देते हुए नजर आए. उनके मुताबिक वे क्षेत्रीय विधायक के निवास से आए एक फोन कॉल के बाद मामले की जांच के लिए सुरही इलाके की ओर गए थे, उन्हें विधायक के यहां से सूचना दी गयी कि सुरही इलाके में पेड़ गिरने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है. वहां पहुंचने पर उन्हें इस तरह की कोई घटना नहीं मिली. जंगल से निकलते वक्त रास्ता भटकने पर वह जलदा इलाके में पहुंच गए, जहां उन्होंने देखा कि कुछ लोग मोटरसाइकिल खड़ी कर भीतर पार्टी कर रहे थे. पूछताछ करने पर उन्होंने माफी मांगी और उनकी शराब की बोतलें मेरे द्वारा जब्त की गई. सामान लेकर जाते वक्त पीछे से गाड़ी की फोटो खींचकर शराब की बोतल का गाड़ी में होना बताया जा रहा है.

Intro:टाइगर रिज़र्व के कोर एरिया में शराबखोरी करने वाले तहसीलदार के खिलाफ छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ लामबंदBody:मुंगेली: अचानकमार टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में अपने साथियों के साथ जबरन घुसकर शराब व मुर्गा पार्टी करने वाले लोरमी तहसीलदार के खिलाफ छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ लामबंद हो गया है. आज इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने लोरमी एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में संघ ने मांग किया है कि 15 दिवस के भीतर लोरमी तहसीलदार अविनाश सिंह ठाकुर समेत 6 साथियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ आंदोलन की बात भी कह रहा है।
ये है पूरा मामला
अचानकमार टाइगर रिजर्व के कोर एरिया जलदा कैंप में पदस्थ वनरक्षक राजतिलक भारद्वाज ने लोरमी तहसीलदार अविनाश ठाकुर पर 3 मई की रात को एटीआर के कोर इलाके में अनाधिकृत रूप से घुसकर अपने साथियों के साथ शराबखोरी करने व मांस पका कर खाने और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत एसडीओ व रेंजर से भी की गई है पर अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।तहसीलदार के साथ पटवारी और निर्वाचन विभाग क्लर्क सहित 6 अन्य लोग भी गए हुए थे। मौके पर आकर रेंजर ने भी जांच की थी। तहसीलदार के पास अचानकमार टाइगर के कोर क्षेत्र में प्रवेश के लिए अनुमति संबंधी कोई दस्तावेज भी नहीं थे। वनरक्षक के अनुसार सभी नशे की हालत में थे उनके मुंह से शराब की तेज गंध भी आ रही थी। वन रक्षक ने प्रतिबंधित क्षेत्र का हवाला दिया पर वे नहीं माने और उसके कैंप में स्थिति में किचन में बलपूर्वक घुसकर आग जलाकर खाना बनाया और शराब का भी सेवन किया।
तहसीलदार की अलग दलील
पूरे घटनाक्रम को लेकर जब रोड में तहसीलदार अविनाश सिंह ठाकुर से मीडिया ने उनका पक्ष जानना चाहा कि वो अपनी अलग दलील देते हुए नजर आए अविनाश सिंह ठाकुर के मुताबिक वह क्षेत्रीय विधायक के निवास से आए एक फोन कॉल के बाद मामले की जांच के लिए सुरही इलाके की ओर गए थे। उन्हें विधायक के यहां से सूचना दी गयी कि सुरही इलाके में पेड़ गिरने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है।वहां पहुचने पर कोई घटना नही मिली। जंगल से निकलते वक्त रास्ता भटकने से वह जलदा इलाके में पहुंच गए। जहां पर पहुंचने पर देखा कि कुछ लोग मोटरसाइकिल खड़ी कर भीतर पार्टी कर रहे थे।पूछताछ करने पर उन्होंने माफी मांगी और उनकी शराब की बोतलें मेरे द्वारा जप्त की गई। सामान लेकर जाते वक्त पीछे से गाड़ी की फोटो खींचकर शराब की बोतल का गाड़ी में होना बताया जा रहा है।
सुलगते सवाल
किसी भी टाइगर रिज़र्व का कोर एरिया बेहद संवेदनशील एरिया माना जाता है. इस इलाके को पूरी तरह से नो मैंस लैंड कहा जाता है. कोर एरिया में प्रवेश के लिए सक्षम अधिकारियों से अनुमति लेना भी आवश्यक होता है. ऐसे में एक जिम्मेदार अफसर के द्वारा खुलेआम आधी रात को अपने साथियों के साथ एटीआर के कोर एरिया में जाना और इस तरह की घटना को अंजाम देना कहीं ना कहीं कई सवाल खड़े कर रहा है. इस सवाल के घेरे में एटीआर प्रबंधन खुद भी है कि आखिर वो कैसे बगैर परमिशन के कई चेक पोस्ट को पार करते हुए एटीआर के कोर एरिया में दाखिल हो गए. क्या किसी भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी ने तहसीलदार के वाहन की जांच करने की जरूरत नहीं समझी और आखिरकार क्यों उन्हें बगैर इजाजत एटीआर के कोर एरिया में जाने दिया गया।
अधिकारियों का ऐशगाह
अचानकमार टाइगर रिज़र्व शुरू से ही सरकारी अधिकारियों के एस गांव का एक बड़ा अड्डा रहा है आए दिन यहां सरकारी अधिकारी अपने परिवार वालों और मित्रों के साथ खुलेआम प्रतिबंधित कोर एरिया में पिकनिक मनाते देखे जा सकते हैं। सारे नियम कायदों को ताक पर रखकर एटीआर प्रबंधन खुद कई अधिकारियों और बड़े जनप्रतिनिधियों की खिदमत दारी भी करते हुए नजर आते हैं। अचानकमार टाइगर रिजर्व का बफर एरिया और कोर एरिया पूरी तरह से भगवान भरोसे है इलाके में न सिर्फ शिकार की घटनाओं में इजाफा हुआ है बल्कि खुलेआम एटीआर के जंगलों में अब जुए के फड भी लगने लगे हैं। जुआरी चेचानडीह और खुड़िया के आसपास के जंगल के अंदर खुलेआम जुआ खिलाते है।Conclusion:बाइट-1-लोकमनी त्रिपाठी (सचिव,छग वनकर्मचारी संघ)...(खड़े हुए)
बाइट-2-अविनाश सिंह ठाकुर (तहसीलदार,लोरमी)...(कुर्सी में बैठे हुए)

रिपोर्ट- शशांक दुबे,ईटीवी भारत मुंगेली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.