मुंगेली :धान खरीदी पर छत्तीसगढ़ में जारी सियासत के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.अब इस मामले पर छत्तीसगढ़ के विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान आया है.
'सरकार और संगठन के बीच अंतर्कलह'
नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. संगठन की बैठक में सोमवार को शामिल होने मुंगेली पहुंचे नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार और उनके संगठन के बीच जारी अंतर्कलह खुल कर सामने आ गयी है, केंद्र सरकार के द्वारा 24 लाख मीट्रिक टन चावल लेने की लिखित अनुमति आ गयी है,जिसका मुख्यमंत्री ने आभार भी व्यक्त किया है लेकिन पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार की आलोचना की है, पिछले समय 28 लाख मीट्रिक टन केंद्र सरकार ने खरीदी करने का आदेश जारी किया था,जिसे 30 सितंबर तक केंद्रीय एफसीआई में चावल जमा करना था,लेकिन राज्य सरकार तय समय मे जमा करने में असफल रही है, ये सरकार डिफाल्टर हो गयी. केंद्र सरकार के द्वारा इनको नोटिस जारी किया गया है कि पिछले साल के चावल का वेरिफिकेशन कराया जाए.
पढ़ें: केंद्र से आए पैसों को बघेल सरकार ने अपने अकाउंट में रख लिया: नितिन नवीन
'किसानों को लेकर राजनीति कर रही कांग्रेस सरकार'
कौशिक ने आगे कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों को लेकर राजनीति कर रही है. ये सरकार खरीदी करने से पहले बारदानों को लेकर रोना रोयी जबकि केंद्र सरकार कभी बारदाना उपलब्ध नहीं कराती.पिछले साल जिस रकबे में खरीदी हुई थी उसको इन्होंने काटा.अभी तक चौथे किस्थ की राशि जमा नहीं की गई है. एक तरफ प्रदेश सरकार के द्वारा केंद्र की मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया जाता है,वहीं संगठन के द्वारा आलोचना की जाती है.ऐसे में इनकी दोमुंही नीति जनता के सामने आ गयी है.