मुंगेली : राजीव गांधी जलाशय (Rajiv Gandhi Reservoir ) में बीती रात एक हादसा हो गया. यहां देर रात गश्ती के दौरान नाव पलटने से एक युवक की मौत हो गई.बताया जा रहा है युवक मछली ठेकेदार के पास चौकीदारी का काम करता था. बीती रात भी वह अपने साथी के साथ गश्ती के लिए निकला था. तभी ये हादसा हो गया.Death due to boat capsize in Rajiv Gandhi Reservoir of Lormi
कहां काम करता था मृतक: आपको बता दें कि राजीव गांधी जलाशय (खुड़िया बांध) में मछली पालन का टेंडर किया गया है. जिसकी देखरेख के लिए ठेकेदार ने करीब 25 चौकीदार नियुक्त किए हैं. मछली चोरी ना हो इसके लिए दो शिफ्ट में चौकीदार की तैनाती की जाती है .जिसके लिए सुबह और रात दो शिफ्ट में चौकीदार गश्त करने निकलते हैं.
मंगलवार की देर रात हुआ हादसा : मंगलवार की रात आठ बजे दो चौकीदार भरत विश्वकर्मा और रोहित यादव वेस्ट वियर के पास रात्रि गश्त कर रहे थे. इस दौरान रात तकरीबन 10:30 बजे पानी की लहर तेज होने से उनकी नाव पलट गई.नाव पलटने के बाद भरत विश्वकर्मा तैरकर बांध से किसी तरह बाहर निकल गया. लेकिन रोहित यादव बाहर निकलते समय मछली के जाल में फस गया.
रात में भी की गई खोजबीन: घटना के बाद किसी तरह तैरकर विशाल डैम से बाहर निकले भरत विश्वकर्मा ने पूरे मामले की जानकारी नौका विहार चलाने वाले सदस्यों को दी. जिसके बाद नौका विहार के सदस्य 2 नाव में रोहित यादव की तलाश करने निकले लेकिन भरत यादव कहीं पता नही चला. रोहित की तलाश देर रात तक जारी रही.
ये भी पढ़ें- मुंगेली में एटीएम गार्ड खुद की बंदूक से हुआ घायल
बुधवार को मिला शव : जिसके बाद आज सुबह इस घटना की सूचना खुड़िया चौकी प्रभारी को दी गई. जिसके बाद नौका विहार के सदस्य और चौकीदारों की सहायता से रोहित यादव का शव गोताखोरों की मदद से बांध से बाहर निकाला गया. वहीं पुलिस ने बताया कि ''शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.मृतक खुड़िया गांव का ही निवासी था.'' mungeli boat accident