मुंगेली: 1 नवंबर से छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो जाएगी. मुंगेली जिले के भी सभी धान उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी पूरी कर ली गई है. मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के साथ जिले के लोरमी ब्लाक के ग्राम मनोहरपुर में धान उपार्जन केन्द्र (Collector took stock of paddy procurement centers) पहुंचे. उन्होंने समर्थन मूल्य में धान खरीदी की तैयारियों का जायजा लिया. mungeli laest news
कलेक्टर और एसपी ने किया धान उपार्जन केन्द्रों का दौरा: मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के साथ जिले के लोरमी ब्लाक के ग्राम मनोहरपुर पहुंचे. कलेक्टर ने यहां धान उपार्जन केन्द्र में साफ सफाई व्यवस्था, पेयजल, सीसीटीवी कैमरा, विद्युत व्यवस्था, कांटा बाट, मानव संसाधन, आद्रता मापी मशीन, पानी निकासी के लिए डैनेज व्यवस्था और बेमौसम बारिश से बचाव हेतु कैप कव्हर, स्टैकिंग, बारदाना व्यवस्था, किसानों का पंजीयन आदि की जानकारी ली.
यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश ने सड़कों को लेकर दिए निर्देश, मुंगेली कलेक्टर ने किया सड़कों का निरीक्षण
बनाए गए 97 खरीदी केंद्र : खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 हेतु समर्थन मूल्य पर 01 नवंबर से धान की खरीदी की जाएगी. जिले के 66 सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से 97 उपार्जन केंद्रों में पंजीकृत कृषकों से धान की खरीदी की जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है.
मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने अधिकारियों को दिये निर्देश: इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि "राज्य शासन के निर्देशानुसार आगामी 1 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरु की जायेगी. धान खरीदी शासन की प्राथमिकता का कार्य है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी." उन्होंने कहा कि "धान खरीदी के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए."