मुंगेली: जिले के महिला जनपद सदस्य का निर्वाचन रद्द हो गया है. जनपद पंचायत लोरमी के क्षेत्र क्रमांक 18 बरमपुर से जनपद सदस्य एवं सभापति रानी भास्कर का निर्वाचन रद्द कर दिया (Election of female district member canceled For fake caste case) गया है. जिला कलेक्टर अजित वसन्त ने मामले में आदेश जारी कर (Collector order issued Election of female district member canceled) इसकी पुष्टि की है. निर्वाचन रद्द होने के बाद जनपद क्षेत्र क्रमांक 18 बरमपुर को रिक्त घोषित कर दिया गया है.
ये है पूरा मामला
जनपद क्षेत्र बरमपुर में जनपद चुनाव के लिए अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित सीट थी. जिसमें उम्मीदवार के रूप में शशि बाई घृतलहरे, राजेश्वरी जवाहर दिवाकर, रानी भास्कर, सुवरती बांधड़े, माला घृतलहरे, चन्द्रिका सोनवानी ने चुनाव लड़ा था. रानी भास्कर चुनाव जीतकर जनपद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई थी. बाद में जनपद पंचायत में सहकारिता विभाग में जनपद सभापति के रूप में भी पदस्थ किया गया था. चुनाव परिणाम आने के बाद उम्मीदवार रही शशि बाई घृतलहरे ने कलेक्टर न्यायालय में चुनावी याचिका दायर की थी, जिसमें रानी भास्कर के विरोध में जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत न करने की याचिका दायर की गई थी. दायर याचिका में बताया गया था कि रानी भास्कर अनुसूचित जाति वर्ग से नहीं आती है. जिसका केस कलेक्टर न्यायालय में चल रहा था. इस दौरान याचिकाकर्ता के वकील के द्वारा रानी भास्कर के शादी से पूर्व जाति संबंधित दस्तावेज दाखिल खारिज प्रस्तुत किए गए थे. जिसमें स्पष्ट रूप से रानी भास्कर की जाति मुस्लिम समुदाय का होना दर्ज (fake caste case in mungeli ) पाया गया. कलेक्टर न्यायालय ने रानी भास्कर के वकील को अपने मुवक्किल को कोर्ट में उपस्थित होने को कहा था. हालांकि वो कोर्ट में पेश नहीं हुई.
यह भी पढ़ेंः Suspended IPS officer GP Singh arrested from Delhi: निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को लाया गया रायपुर
नहीं हुई उपस्थित
पूरे मामले में उत्तरदायी रानी भास्कर को कोर्ट के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना था. जिसको लेकर कोर्ट की ओर से कई बार आदेश भी जारी किए गए. लेकिन रानी भास्कर पूरे केस के दौरान एक बार भी न्यायालय में उपस्थित नहीं हुई. जिसके बाद कलेक्टर न्यायालय ने एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए जनपद क्षेत्र क्रमांक 18 बरमपुर से निर्वाचित रानी भास्कर का निर्वाचन रद्द कर करने का आदेश पारित कर दिया.