ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा कांग्रेस के नकारापन, बेरोजगारी और माफियाराज के खिलाफ लड़ेगी : बृजमोहन अग्रवाल - रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल

मुंगेली दौरे के दौरान रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बघेल सरकार पर कई निशाने दागे.

Raipur MLA Brijmohan Agrawal visits Mungeli
रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल मुंगेली दौरा
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 10:51 PM IST

मुगेली: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एक दिवसीय मुंगेली प्रवास पर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने राज्य की बघेल सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मौजूदा सरकार महज 4 से 5 अधिकारियों के इशारों पर चल रही है. यही वजह है कि मंत्री कलेक्टर पर आरोप लगा रहे है. कांग्रेस की महिला विधायक के पति के खिलाफ रेत माफिया एफआईआर करा रहे हैं.

बृजमोहन ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार संविधान के अनुसार नहीं चल रही बल्कि कुछ अधिकारियों के इशारों पर चल रही है. आगे उन्होंने कहा कि 2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव सरकार के नकारेपन के खिलाफ लड़ा जाएगा. बेरोजगारी के खिलाफ लड़ा जाएगा. शोषण के खिलाफ लड़ा जाएगा. माफिया राज के खिलाफ लड़ा जाएगा.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव

किसानों को बिजली का कनेक्शन भी नहीं मिल रहा

आगे उन्होंने कहा कि किसानों को बीज नहीं मिल रहा, खाद नहीं मिल रहे, किसानों को बिजली का कनेक्शन भी नहीं मिल रहे. राजीव गांधी किसान न्याय योजना का 9 हजार रु की राशि 4 किस्तों में दिया जाता है. ये किसानों के क्या काम आएंगे. एक साथ देते तो कुछ काम आता. क्या इतने से प्रदेश सरकार किसानों को खरीद लिया समझ रहा है. 22 लाख मजदूरों का 560 करोड़ रुपया सरकार के खाते में जमा है. उनको साइकल मिलता था. उनको सिलाई मशीन, उनको पेंशन, उनके बच्चों को छात्रवृत्ति मिलती थी वो सब बंद है. ये सरकार मजदूरों तक के पैसे खा रही है. उस पर कुंडली मारकर बैठी है. प्रधानमंत्री आवास जैसे केंद्र के कई योजनाओं का संचालन राज्य में बंद कर दिया गया है.

पेंशन योजना को लेकर कही ये बात

पुरानी पेंशन योजना का आने वाले चुनाव में क्या असर होगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कोई असर नहीं होगा. केन्द्र सरकार ने 32 फीसद डीए दिया है. कर्मचारियों को देना था तो उनका बचा हुआ 14 फीसद डीए देते, तब कुछ लाभ होता. पुरानी पेंशन योजना तो भविष्य की बात है. वर्तमान में इसका कोई लाभ नहीं मिलने वाला.

प्रदेश में माफियाराज बढ़ा

उन्होंने कहा कि यहां 42 फीसद जंगल होने के बाद भी कभी माफिया नहीं पनपे और अब प्रदेश में सरकार के संरक्षण में माफिया खूब फल-फूल रहे हैं. यहां शराब माफिया, रेत माफिया, जंगल माफिया, धान माफियाओं के द्वारा सरकार के संरक्षण में प्रदेश में लूट मचा है. सरकार के खजाने में उतना पैसे नही जा रहा है जितना सरकार संरक्षित माफियाओं के जेबों में जा रहा है. प्रदेश सरकार में बैठे लोग अपने लोगों के खजाने भरने में लगे हुए हैं.

अप्रत्यक्ष चुनाव का सिस्टम लागू किया

मुंगेली नगर पालिका में उप चुनाव में हुए क्रॉस वोटिंग पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कांग्रेस पार्टी भाजपा को सीधे टक्कर नहीं दे सकती. इसीलिए अप्रत्यक्ष चुनाव का सिस्टम लागू किया है. ताकि कांग्रेस धनबल और सत्ताबल का खेल खिलकर किसी भी तरह से चुनाव जीत सके यह काम पूरे प्रदेश में किया गया है. उन्होंने कहा क्रॉस वोटिंग करने वाले मुंगेली नगर पालिका के पार्षदों पर पार्टी स्तर पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. कमजोर विपक्ष के सवाल पर उन्होंने बताया कि जनता ने भारी बम्पर बहुमत दिया है. तो चलो दो साल इनके क्रिया-कलाप को देखा जाय यह सोचकर विपक्ष शांत थी. इन दो सालों में इनकी निद्रा नहीं टूट रही है. उनके आंखे बंद है, कान बंद है, अब जनता ही उनके आंखे खोलने का काम करेगी.

यह भी पढ़ें: एडसमेटा न्यायिक जांच रिपोर्ट सदन में पेश, सीआरपीएफ जवानों की घबराहट में गोली चलाने से गई 8 आदिवासियों की जान...

बजट पर कही ये बात

बजट पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि न तो सिचाई पर बजट बढ़ा, न स्वास्थ्य पर, न ही शिक्षा पर और पुराना पेंशन नीति तो विशुद्ध लाली पाप है. इसका लाभ आज अधिकारियों और कर्मचारियों को नहीं मिलेगा. इसका लाभ 35 साल बाद मिलेगा और इस घोषणा का वर्तमान बजट में कोई बोझ पड़ने वाला नहीं है. तो क्यों न घोषणा कर दें. आज पूरे प्रदेश में काम रुका हुआ है. सड़कों के गड्ढे भरने के लिए इनके पास पैसे नही हैं. जो लोन प्रदेश सरकार ले रही है. अधिकारी कर्मचारियों का तनखा देने के लिए और पुराने कर्ज के ब्याज पटाने के लिए ले रही है. भाजपा के 15 साल के शासनकाल में कुल 36 हजार करोड़ का लोन था और ये सिर्फ 3 साल में 51 हजार करोड़ का अतिरिक्त कर्ज ले लिया है. अब वो लोन बढ़कर 90 हजार करोड़ का हो चुका है.

कर्ज में डूबी सरकार

प्रदेश का बजट 1 लाख 4 हजार करोड़ का है और जिसमें लोन 90 हजार करोड़ का है. जितना राजीव गांधी किसान न्याय योजना में किसानों को दिया नहीं जाता. उससे ज्यादा प्रदेश सरकार लोन का ब्याज चुका रही है. अब समय आ गया है भाजपा जब तक छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को उखाड़कर नहीं फेक लेगी चैन से नहीं बैठेगी.

मुगेली: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एक दिवसीय मुंगेली प्रवास पर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने राज्य की बघेल सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मौजूदा सरकार महज 4 से 5 अधिकारियों के इशारों पर चल रही है. यही वजह है कि मंत्री कलेक्टर पर आरोप लगा रहे है. कांग्रेस की महिला विधायक के पति के खिलाफ रेत माफिया एफआईआर करा रहे हैं.

बृजमोहन ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार संविधान के अनुसार नहीं चल रही बल्कि कुछ अधिकारियों के इशारों पर चल रही है. आगे उन्होंने कहा कि 2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव सरकार के नकारेपन के खिलाफ लड़ा जाएगा. बेरोजगारी के खिलाफ लड़ा जाएगा. शोषण के खिलाफ लड़ा जाएगा. माफिया राज के खिलाफ लड़ा जाएगा.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव

किसानों को बिजली का कनेक्शन भी नहीं मिल रहा

आगे उन्होंने कहा कि किसानों को बीज नहीं मिल रहा, खाद नहीं मिल रहे, किसानों को बिजली का कनेक्शन भी नहीं मिल रहे. राजीव गांधी किसान न्याय योजना का 9 हजार रु की राशि 4 किस्तों में दिया जाता है. ये किसानों के क्या काम आएंगे. एक साथ देते तो कुछ काम आता. क्या इतने से प्रदेश सरकार किसानों को खरीद लिया समझ रहा है. 22 लाख मजदूरों का 560 करोड़ रुपया सरकार के खाते में जमा है. उनको साइकल मिलता था. उनको सिलाई मशीन, उनको पेंशन, उनके बच्चों को छात्रवृत्ति मिलती थी वो सब बंद है. ये सरकार मजदूरों तक के पैसे खा रही है. उस पर कुंडली मारकर बैठी है. प्रधानमंत्री आवास जैसे केंद्र के कई योजनाओं का संचालन राज्य में बंद कर दिया गया है.

पेंशन योजना को लेकर कही ये बात

पुरानी पेंशन योजना का आने वाले चुनाव में क्या असर होगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कोई असर नहीं होगा. केन्द्र सरकार ने 32 फीसद डीए दिया है. कर्मचारियों को देना था तो उनका बचा हुआ 14 फीसद डीए देते, तब कुछ लाभ होता. पुरानी पेंशन योजना तो भविष्य की बात है. वर्तमान में इसका कोई लाभ नहीं मिलने वाला.

प्रदेश में माफियाराज बढ़ा

उन्होंने कहा कि यहां 42 फीसद जंगल होने के बाद भी कभी माफिया नहीं पनपे और अब प्रदेश में सरकार के संरक्षण में माफिया खूब फल-फूल रहे हैं. यहां शराब माफिया, रेत माफिया, जंगल माफिया, धान माफियाओं के द्वारा सरकार के संरक्षण में प्रदेश में लूट मचा है. सरकार के खजाने में उतना पैसे नही जा रहा है जितना सरकार संरक्षित माफियाओं के जेबों में जा रहा है. प्रदेश सरकार में बैठे लोग अपने लोगों के खजाने भरने में लगे हुए हैं.

अप्रत्यक्ष चुनाव का सिस्टम लागू किया

मुंगेली नगर पालिका में उप चुनाव में हुए क्रॉस वोटिंग पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कांग्रेस पार्टी भाजपा को सीधे टक्कर नहीं दे सकती. इसीलिए अप्रत्यक्ष चुनाव का सिस्टम लागू किया है. ताकि कांग्रेस धनबल और सत्ताबल का खेल खिलकर किसी भी तरह से चुनाव जीत सके यह काम पूरे प्रदेश में किया गया है. उन्होंने कहा क्रॉस वोटिंग करने वाले मुंगेली नगर पालिका के पार्षदों पर पार्टी स्तर पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. कमजोर विपक्ष के सवाल पर उन्होंने बताया कि जनता ने भारी बम्पर बहुमत दिया है. तो चलो दो साल इनके क्रिया-कलाप को देखा जाय यह सोचकर विपक्ष शांत थी. इन दो सालों में इनकी निद्रा नहीं टूट रही है. उनके आंखे बंद है, कान बंद है, अब जनता ही उनके आंखे खोलने का काम करेगी.

यह भी पढ़ें: एडसमेटा न्यायिक जांच रिपोर्ट सदन में पेश, सीआरपीएफ जवानों की घबराहट में गोली चलाने से गई 8 आदिवासियों की जान...

बजट पर कही ये बात

बजट पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि न तो सिचाई पर बजट बढ़ा, न स्वास्थ्य पर, न ही शिक्षा पर और पुराना पेंशन नीति तो विशुद्ध लाली पाप है. इसका लाभ आज अधिकारियों और कर्मचारियों को नहीं मिलेगा. इसका लाभ 35 साल बाद मिलेगा और इस घोषणा का वर्तमान बजट में कोई बोझ पड़ने वाला नहीं है. तो क्यों न घोषणा कर दें. आज पूरे प्रदेश में काम रुका हुआ है. सड़कों के गड्ढे भरने के लिए इनके पास पैसे नही हैं. जो लोन प्रदेश सरकार ले रही है. अधिकारी कर्मचारियों का तनखा देने के लिए और पुराने कर्ज के ब्याज पटाने के लिए ले रही है. भाजपा के 15 साल के शासनकाल में कुल 36 हजार करोड़ का लोन था और ये सिर्फ 3 साल में 51 हजार करोड़ का अतिरिक्त कर्ज ले लिया है. अब वो लोन बढ़कर 90 हजार करोड़ का हो चुका है.

कर्ज में डूबी सरकार

प्रदेश का बजट 1 लाख 4 हजार करोड़ का है और जिसमें लोन 90 हजार करोड़ का है. जितना राजीव गांधी किसान न्याय योजना में किसानों को दिया नहीं जाता. उससे ज्यादा प्रदेश सरकार लोन का ब्याज चुका रही है. अब समय आ गया है भाजपा जब तक छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को उखाड़कर नहीं फेक लेगी चैन से नहीं बैठेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.