मुंगेली: लोरमी इलाके में धड़ल्ले से हो रहे अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ गुरुवार को अलग-अलग विभागों की छापामार कार्रवाई हुई. अवैध रेत उत्खनन की लगातार शिकायत के बाद लोरमी तहसील में अलग-अलग जगहों से 9 ट्रॉली अवैध रेत परिवहन करते पकड़ी गई. जानकारी के मुताबिक वन विभाग ने एक ट्रैक्टर, राजस्व विभाग के 4 और खनिज विभाग के अवैध मुरुम परिवहन करते 4 ट्रैक्टर और एक JCB को भी जब्त किया है. सभी वाहनों पर माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की, जिसके बाद से रेत माफियों में हड़कंप मचा हुआ है.
पढ़ें- कोर्ट के स्टे ऑर्डर के बाद भी सरपंच ने दबंगई से जबरन खेत में चलवाई JCB
माइनिंग विभाग खानापूर्ति में लगा
मुंगेली जिले में अवैध रेत उत्खनन का काला कारोबार धड़ल्ले से जारी है. बावजूद उसके जिले का माइनिंग विभाग कुंभकरण की नीद सोया हुआ है. जिले के लोरमी पथरिया और मुंगेली इलाके में रोजाना लाखों रुपए की रेत नदियों से निकाली जा रही है. विभाग कार्रवाई के नाम पर छोटे कारोबारियों के खिलाफ ही एक-दो कार्रवाई करके खानापूर्ति करता है, जबकि इस कारोबार के बड़े नामों और बड़ी मछलियों के खिलाफ माइनिंग विभाग कार्रवाई की हिम्मत तक नहीं जुटा पाता है. ऐसे में देखना होगा कि रोजाना सरकार को हो रही लाखों रुपयों की राजस्व की क्षति पर खनिज विभाग किस तरह से अंकुश लगाता है. पूरे मामले पर जब माइनिंग विभाग के अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो वो कैमरे के सामने आने को तैयार नहीं हुई.