ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय ठग चढ़ा मुंगेली पुलिस के हत्थे, करोड़ों की ठगी मामले में था फरार - Mungeli fraud case

Mungeli fraud case 15 करोड़ से अधिक राशि की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय ठग आरोपी अनिल गुप्ता को गिरफ्तार करने में मुंगेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है . छत्तीसगढ़ राज्य सहित कोलकाता हैदराबाद तेलंगाना कई राज्यों में की थी ठगी. थाना सरगांव की पुलिस टीम ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी स्पंज आयरन प्लांट खुलवाने का झांसा देकर ठगी करता था .

अंतरराज्यीय ठग चढ़ा मुंगेली पुलिस के हत्थे
अंतरराज्यीय ठग चढ़ा मुंगेली पुलिस के हत्थे
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 6:45 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 7:00 PM IST

मुंगेली : 15 करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी को पकड़ने में सरगांव पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने फरार ठग को दिल्ली से पकड़ा. आरोपी शातिर ठग अनिल गुप्ता ऐसे ही मामलों में पश्चिम बंगाल और हैदराबाद से भी करोड़ों की ठगी के आरोप में फरार है. मुंगेली जिला के सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड गांव में आरोपी ने बड़ी ठगी की थी. ठगी की घटना के बाद आरोपी फरार था.Mungeli fraud case

अंतरराज्यीय ठग चढ़ा मुंगेली पुलिस के हत्थे, करोड़ों की ठगी मामले में था फरार


क्या है पूरा मामला: 6 सितंबर 2020 को मोवा रोड रायपुर निवासी प्रार्थी संजय अग्रवाल ने सरगांव थाना जिला मुंगेली पहुंचकर लिखित शिकायत किए .उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि रामबोड़ सरगांव में वासुदेव ट्रेड लिंक के अलावा एक और स्पंज आयरन की फैक्ट्री रामबोड में डालना चाहते थे . इसी दौरान उनका संपर्क अनिल गुप्ता से हुआ. जो अपने आप को स्पंज आयरन प्लांट "अंसुल स्टील लिमिटेड कोल्हापुर " का प्रोपाईटर बताता था . अनिल गुप्ता ने अपना प्लांट बेचने की मंशा जाहिर की और 4 करोड़ 50 लाख रु में सौदा तय किया . प्रार्थी संजय अग्रवाल ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए एडवांस के तौर पर आरोपी अनिल गुप्ता के बैंक खाते में 5 किस्तों में डाल दिए. 1 करोड़ 20 लाख रुपए बैंक खाते में आने के बाद आरोपी अनिल गुप्ता प्रार्थी संजय अग्रवाल को घुमाने लगा. इस पूरे मामले की शिकायत प्रार्थी संजय अग्रवाल ने थाना सरगांव में 6 नवंबर 2020 को पंजीबद्ध कराई. सरगांव पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 , 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया था. तब से अब तक आरोपी फरार (accused cheated crores in Mungeli ) था.

एसपी ने गंभीरता से की कार्रवाई : नए पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने जिले में आने के बाद पुराने मामले की फाइल मंगाई और इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए टीम गठित कर आरोपी को जल्दा पकड़ने का निर्देश जारी किए. साइबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन प्राप्त होने के बाद आरोपी अनिल गुप्ता को पकड़ने पुलिस टीम दिल्ली रवाना किया गया. जहां रेडिएंट ब्ल्यू होटल मयूर विहार फेस - 3 दिल्ली से 27 अक्टूबर को आरोपी अनिल गुप्ता पकड़ा गया . सफदरजंग अस्पताल से आरोपी का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पटियाला हाउस कोर्ट से 72 घंटे का ट्रांजिट रिमांड लेकर आरोपी को मुंगेली जिले के सरगांव थाना लाया गया . डीएसपी साधना सिंह ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी अनिल गुप्ता के खिलाफ थाना सरगांव में धारा 420 , 34 के तहत मामला दर्ज है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- सौतेला पिता निकला बच्ची का हत्यारा

कई राज्यों की पुलिस को तलाश :वहीं डीएसपी साधना सिंह ने बताया कि '' आरोपी यहां के अलावा पश्चिम बंगाल कोलकाता से 12 करोड़ 90 लाख और हैदराबाद से 1 करोड़ 65 लाख रुपए की ठगी का आरोपी है .दोनों स्थानों से भी आरोपी फरार घोषित किया जा चुका है. इस तरह के ठगी के और भी मामले कई राज्यो में आरोपी के खिलाफ हो सकते हैं. इसके अलावा इस मामले में एक और आरोपी है जिसकी तलाश सरगांव पुलिस कर रही है .

मुंगेली : 15 करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी को पकड़ने में सरगांव पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने फरार ठग को दिल्ली से पकड़ा. आरोपी शातिर ठग अनिल गुप्ता ऐसे ही मामलों में पश्चिम बंगाल और हैदराबाद से भी करोड़ों की ठगी के आरोप में फरार है. मुंगेली जिला के सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड गांव में आरोपी ने बड़ी ठगी की थी. ठगी की घटना के बाद आरोपी फरार था.Mungeli fraud case

अंतरराज्यीय ठग चढ़ा मुंगेली पुलिस के हत्थे, करोड़ों की ठगी मामले में था फरार


क्या है पूरा मामला: 6 सितंबर 2020 को मोवा रोड रायपुर निवासी प्रार्थी संजय अग्रवाल ने सरगांव थाना जिला मुंगेली पहुंचकर लिखित शिकायत किए .उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि रामबोड़ सरगांव में वासुदेव ट्रेड लिंक के अलावा एक और स्पंज आयरन की फैक्ट्री रामबोड में डालना चाहते थे . इसी दौरान उनका संपर्क अनिल गुप्ता से हुआ. जो अपने आप को स्पंज आयरन प्लांट "अंसुल स्टील लिमिटेड कोल्हापुर " का प्रोपाईटर बताता था . अनिल गुप्ता ने अपना प्लांट बेचने की मंशा जाहिर की और 4 करोड़ 50 लाख रु में सौदा तय किया . प्रार्थी संजय अग्रवाल ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए एडवांस के तौर पर आरोपी अनिल गुप्ता के बैंक खाते में 5 किस्तों में डाल दिए. 1 करोड़ 20 लाख रुपए बैंक खाते में आने के बाद आरोपी अनिल गुप्ता प्रार्थी संजय अग्रवाल को घुमाने लगा. इस पूरे मामले की शिकायत प्रार्थी संजय अग्रवाल ने थाना सरगांव में 6 नवंबर 2020 को पंजीबद्ध कराई. सरगांव पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 , 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया था. तब से अब तक आरोपी फरार (accused cheated crores in Mungeli ) था.

एसपी ने गंभीरता से की कार्रवाई : नए पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने जिले में आने के बाद पुराने मामले की फाइल मंगाई और इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए टीम गठित कर आरोपी को जल्दा पकड़ने का निर्देश जारी किए. साइबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन प्राप्त होने के बाद आरोपी अनिल गुप्ता को पकड़ने पुलिस टीम दिल्ली रवाना किया गया. जहां रेडिएंट ब्ल्यू होटल मयूर विहार फेस - 3 दिल्ली से 27 अक्टूबर को आरोपी अनिल गुप्ता पकड़ा गया . सफदरजंग अस्पताल से आरोपी का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पटियाला हाउस कोर्ट से 72 घंटे का ट्रांजिट रिमांड लेकर आरोपी को मुंगेली जिले के सरगांव थाना लाया गया . डीएसपी साधना सिंह ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी अनिल गुप्ता के खिलाफ थाना सरगांव में धारा 420 , 34 के तहत मामला दर्ज है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- सौतेला पिता निकला बच्ची का हत्यारा

कई राज्यों की पुलिस को तलाश :वहीं डीएसपी साधना सिंह ने बताया कि '' आरोपी यहां के अलावा पश्चिम बंगाल कोलकाता से 12 करोड़ 90 लाख और हैदराबाद से 1 करोड़ 65 लाख रुपए की ठगी का आरोपी है .दोनों स्थानों से भी आरोपी फरार घोषित किया जा चुका है. इस तरह के ठगी के और भी मामले कई राज्यो में आरोपी के खिलाफ हो सकते हैं. इसके अलावा इस मामले में एक और आरोपी है जिसकी तलाश सरगांव पुलिस कर रही है .

Last Updated : Oct 29, 2022, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.