ETV Bharat / state

मुंगेली में दर्दनाक हादसा, सेप्टिक टैंक में गिरने से 4 लोगों की मौत

मुंगेली के सारागांव थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया,जहां सेप्टिक टैंक में गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है.

4 people died after falling in septic tank
सेप्टिक टैंक में गिरने से 4 लोगों की मौत
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 9:35 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 10:05 PM IST

मुंगेली : जिले के सारागांव थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया,जहां सेप्टिक टैंक में गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों के शव को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.

सेप्टिक टैंक में गिरने से 4 लोगों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार मामला मर्राकोना गांव का है. यहां आज सेप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान चार लोग टैंक में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल, घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है, सभी मृतकों की लाश को बाहर निकालने की कवायद जारी है.

4 people died after falling in septic tank
मुंगेली में दर्दनाक हादसा

जानकारी के अनुसार पता गांव के कौशिक परिवार में विवाह का कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने बड़ी संख्या में मेहमान आए हुए थे. इसलिए यही मौजूद एक सेप्टिक टैंक को साफ करने के लिए पंचायत में आवेदन दिया गया था. मंगलवार को सफाई कर्मचारियों ने आकर सेप्टिक टैंक की सफाई की थी, जिसके बाद उन्होंने लोगों को हिदायत दी थी कि सेप्टिक टैंक से गैस का रिसाव हो रहा है इसलिए कोई भी उसके करीब ना जाए.

पढ़ें-नारायणपुर : अबूझमाड़ में नक्सली कैंप ध्वस्त, बड़ी मात्रा में गोला बारूद बरामद

बताया जा रहा है कि उत्सुकता वश वहां पहले एक व्यक्ति पहुंचा जो गैस की चपेट में आकर टंकी में गिर गया. उसे देखने दूसरा पहुंचा और वह भी गिर गया, इन दोनों को गिरता देख तीसरे ने भी टंकी में झांकने की कोशिश की और वह भी गैस की चपेट में आकर चक्कर खाकर टंकी में गिर गया. इन तीनों को बचाने एक सफाई कर्मचारी भी अंदर कूदा, लेकिन वह भी बाहर नहीं निकल सका. मृतकों के नाम खिलेश्वर कौशिक, गौरी शंकर कौशिक,रामखिलावन कौशिक और सुभाष डागौर बताए जा रहे हैं.

मुंगेली : जिले के सारागांव थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया,जहां सेप्टिक टैंक में गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों के शव को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.

सेप्टिक टैंक में गिरने से 4 लोगों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार मामला मर्राकोना गांव का है. यहां आज सेप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान चार लोग टैंक में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल, घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है, सभी मृतकों की लाश को बाहर निकालने की कवायद जारी है.

4 people died after falling in septic tank
मुंगेली में दर्दनाक हादसा

जानकारी के अनुसार पता गांव के कौशिक परिवार में विवाह का कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने बड़ी संख्या में मेहमान आए हुए थे. इसलिए यही मौजूद एक सेप्टिक टैंक को साफ करने के लिए पंचायत में आवेदन दिया गया था. मंगलवार को सफाई कर्मचारियों ने आकर सेप्टिक टैंक की सफाई की थी, जिसके बाद उन्होंने लोगों को हिदायत दी थी कि सेप्टिक टैंक से गैस का रिसाव हो रहा है इसलिए कोई भी उसके करीब ना जाए.

पढ़ें-नारायणपुर : अबूझमाड़ में नक्सली कैंप ध्वस्त, बड़ी मात्रा में गोला बारूद बरामद

बताया जा रहा है कि उत्सुकता वश वहां पहले एक व्यक्ति पहुंचा जो गैस की चपेट में आकर टंकी में गिर गया. उसे देखने दूसरा पहुंचा और वह भी गिर गया, इन दोनों को गिरता देख तीसरे ने भी टंकी में झांकने की कोशिश की और वह भी गैस की चपेट में आकर चक्कर खाकर टंकी में गिर गया. इन तीनों को बचाने एक सफाई कर्मचारी भी अंदर कूदा, लेकिन वह भी बाहर नहीं निकल सका. मृतकों के नाम खिलेश्वर कौशिक, गौरी शंकर कौशिक,रामखिलावन कौशिक और सुभाष डागौर बताए जा रहे हैं.

Last Updated : Jun 23, 2020, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.