मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान है.70 सीटों में मतदान होना है.जिसमें मनेंद्रगढ़ विधानसभा भी शामिल है.लेकिन चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 9 में आदर्श आचार संहिता का खुलेआम मजाक उड़ाया जा रहा है. पार्षद ने कोरिया नीर में कांग्रेस का झंडा लगाकर प्रचार करवाया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल वैन को भी पार्षद ने अपने घर के सामने लगवाया है.जहां मरीज आकर अपना इलाज करवा रहे हैं.
पार्षद ने तोड़ा नियम : आपको बता दें कि पूरे छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगा हुआ है. शासकीय संस्थाओं या शासकीय जगहों पर कोई भी पार्टी अपना प्रचार प्रसार नहीं कर सकती.इस तरह शासकीय चीजों पर झंडा नहीं लग सकता. लेकिन चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 9 गेल्हापानी में आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है. एक तरफ वाटर एटीएम में वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद के पिता कांग्रेस का झंडा लगाकर प्रचार कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी को अपने घर के पास लगाकर लोगों का इलाज के साथ प्रचार किया जा रहा है.
विरोध के बाद हटे झंडे और गाड़ी : स्थानीय लोगों के साथ ही कुछ दलों ने इसका विरोध किया गया. जिस पर चिरमिरी एसडीएम ने तत्काल संज्ञान में लेकर एटीएम में लगे झंडे को हटवाया. साथ ही पार्षद के घर के पास लगी स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी को भी हटवाया.
इस दौरान स्थानीय निवासी तेज नारायण सिंह ने बताया कि ये निश्चित तौर पर चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन है. पार्षद ने अपने घर के सामने ही गाड़ी लगवाई थी.जहां लोगों का इलाज चल रहा था. वहीं वाटर एटीएम में भी कांग्रेस का झंडा लगाकर कांग्रेस का प्रचार किया जा रहा था. वहीं स्थानीय निवासी अलीम हैदर ने इस मामले में आयोग से सख्त कार्रवाई करने की अपील की है.