ETV Bharat / state

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने डाला डेरा, 24 घंटे कर रहीं निगरानी - स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह

Union Minister Renuka Singh monitoring strong room छत्तीसगढ़ में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बीच भरतपुर सोनहत में केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाकर निगरानी कर रहीं हैं.

Security increased strong room in Chhattisgarh
स्ट्रांग रूम के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 26, 2023, 4:05 PM IST

स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने डाला डेरा

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ के तमाम विधानसभा क्षेत्रों और जिलों में स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बीच जिले की 2 विधानसभा सीट भरतपुर सोनहत और मनेन्द्रगढ़ की ईवीएम को भी सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है. जिले में ग्राम पंचायत चैनपुर में छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन शाखा को स्ट्रांग रूम बनाया गया है. स्ट्रांग रूम के बाहर CRPF के जवान और 18वीं बटालियन की टीम लगातार निगरानी कर रही है. स्ट्रांग रूम तक जाने की किसी को भी इजाजत नहीं है. इस बीच भरतपुर सोनहत की बीजेपी प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह भी लगातार स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाकर निगरानी में बैठीं हैं.

लगातार कार्यकर्ता कर रहे स्ट्रांग रूम की निगरानी: जिला प्रशासन ने स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. इसी कैमरा की स्क्रीन स्ट्रांग रूम के बाहर लगाकर रखी गई है. इस स्क्रीन के माध्यम से कांग्रेस, बीजेपी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता भी ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं. दोनों विधानसभाओं में भरतपुर-सोनहत काफी हॉट मानी जाती है. तीनों दलों को यहां ईवीएम मशीन में गड़बड़ी या फिर उसे बदले जाने का डर सता रहा है. यही कारण है कि इस सीट के लिए कांग्रेस, बीजेपी और गोंगपा कार्यकर्ता बगैर पलक झपकाए ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी और केन्द्र सरकार में राज्य मंत्री रेणुका सिंह खुद कार्यकर्ताओं के साथ ‌EVM की‌ सुरक्षा में यहां तैनात हैं. वह लगातार टेंट में रहकर ईवीएम की सुरक्षा का जायजा ले रहीं हैं.

क्या कहते हैं राजनीतिक दल: स्ट्रांग रूम के बाहर निगरानी कर रही रेणुका सिंह से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि, मैं 100% आश्वस्त हूं. क्योंकि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने काम किया है. मुझे पूरा भरोसा है कि जनता ने वोट के रूप में मुझे अपना आशीर्वाद दिया है." वहीं, कांग्रेस के कार्यकर्ता ने कहा कि, हम रात भर टेंट लगाकर यहां बैठे हैं. जो भी स्ट्रांग रूम की तरफ जाता है या फिर बाहर आता है. हम उसे चेक करते हैं."

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दोनों चरणों का मतदान हो चुका है. इस बीच 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का परिणाम आ जाएगा. इससे पहले प्रत्याशियों के दिल की धड़कनें तेज है. कई क्षेत्रों में राजनेता स्ट्रांग रूम के बाहर निगरानी कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ का ऐतिहासिक पुन्नी मेला, खारुन तट पर 14वीं शताब्दी से जुट रहे श्रद्धालु,जानिए पौराणिक मान्यता ?
चुनावी शोर से दूर खेतों के बीच सीएम भूपेश, देसी तकनीक से जांची धान की नमी
बलरामपुर में बच्चों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, जानिए पूरा मामला

स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने डाला डेरा

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ के तमाम विधानसभा क्षेत्रों और जिलों में स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बीच जिले की 2 विधानसभा सीट भरतपुर सोनहत और मनेन्द्रगढ़ की ईवीएम को भी सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है. जिले में ग्राम पंचायत चैनपुर में छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन शाखा को स्ट्रांग रूम बनाया गया है. स्ट्रांग रूम के बाहर CRPF के जवान और 18वीं बटालियन की टीम लगातार निगरानी कर रही है. स्ट्रांग रूम तक जाने की किसी को भी इजाजत नहीं है. इस बीच भरतपुर सोनहत की बीजेपी प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह भी लगातार स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाकर निगरानी में बैठीं हैं.

लगातार कार्यकर्ता कर रहे स्ट्रांग रूम की निगरानी: जिला प्रशासन ने स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. इसी कैमरा की स्क्रीन स्ट्रांग रूम के बाहर लगाकर रखी गई है. इस स्क्रीन के माध्यम से कांग्रेस, बीजेपी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता भी ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं. दोनों विधानसभाओं में भरतपुर-सोनहत काफी हॉट मानी जाती है. तीनों दलों को यहां ईवीएम मशीन में गड़बड़ी या फिर उसे बदले जाने का डर सता रहा है. यही कारण है कि इस सीट के लिए कांग्रेस, बीजेपी और गोंगपा कार्यकर्ता बगैर पलक झपकाए ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी और केन्द्र सरकार में राज्य मंत्री रेणुका सिंह खुद कार्यकर्ताओं के साथ ‌EVM की‌ सुरक्षा में यहां तैनात हैं. वह लगातार टेंट में रहकर ईवीएम की सुरक्षा का जायजा ले रहीं हैं.

क्या कहते हैं राजनीतिक दल: स्ट्रांग रूम के बाहर निगरानी कर रही रेणुका सिंह से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि, मैं 100% आश्वस्त हूं. क्योंकि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने काम किया है. मुझे पूरा भरोसा है कि जनता ने वोट के रूप में मुझे अपना आशीर्वाद दिया है." वहीं, कांग्रेस के कार्यकर्ता ने कहा कि, हम रात भर टेंट लगाकर यहां बैठे हैं. जो भी स्ट्रांग रूम की तरफ जाता है या फिर बाहर आता है. हम उसे चेक करते हैं."

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दोनों चरणों का मतदान हो चुका है. इस बीच 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का परिणाम आ जाएगा. इससे पहले प्रत्याशियों के दिल की धड़कनें तेज है. कई क्षेत्रों में राजनेता स्ट्रांग रूम के बाहर निगरानी कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ का ऐतिहासिक पुन्नी मेला, खारुन तट पर 14वीं शताब्दी से जुट रहे श्रद्धालु,जानिए पौराणिक मान्यता ?
चुनावी शोर से दूर खेतों के बीच सीएम भूपेश, देसी तकनीक से जांची धान की नमी
बलरामपुर में बच्चों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, जानिए पूरा मामला

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.