मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतुपर: उत्तराखंड सरकार में मंत्री सतपाल महाराज भरतपुर सोनहत से भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने भरतपुर के ग्राम पंचायत बहरासी पहुंचे. यहां उन्होंने रेणुका सिंह को जिताने की अपील लोगों से की. सतपाल महाराज ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर हमला बोला.
कांग्रेस को महादेव सिखाएंगे सबक: सतपाल महाराज ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा "सुशासन के नाम पर यह सरकार जीरो है. विकास के मामले में यह सरकार जीरो है, फिर भी कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हम हीरो हैं. भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का कोयला से इतना दोस्ताना रिश्ता है कि इन्हें जहां भी कोयला दिखता है अपने हाथ और मुंह काला कर लेते हैं. कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार और घोटाले से छत्तीसगढ़ की जनता परेशान हो चुकी है. वल का घोटाला, गौठान घोटाला, शराब और कोयला घोटाला. महाराज ने कहा कि अब तो महादेव ने भी तय कर लिया है कि कांग्रेस की सरकार को यहां से हटाना है. इस बार जनता सब जान चुकी है चुनाव में सबक सिखाएगी.
छत्तीसगढ़ का उत्तराखंड से गहरा नाता: सतपाल महाराज ने कहा कि भरतपुर सोनहत से मेरा गहरा नाता है. यदि हम छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां से हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा करने उत्तराखंड आते हैं. दोनों प्रदेश पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन रही है. महाराज ने कहा कि छत्तीसगढ़ और देश के विकास के लिए भाजपा की सरकारों का होना जरूरी है. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार लगातार देश में विकास कार्यों को तेजी के साथ आगे बढ़ा रही है. पूरे विश्व में आज भारत का डंका बज रहा है. छत्तीसगढ़ में भी विकास की गंगा बहाने के लिए भाजपा का सत्ता में आना बहुत जरूरी है.