मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : मनेंद्रगढ़ जिला मुख्यालय में यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है. शहर के बीच मौजूद दुकानों के कारण शहर के अंदर वाहनों का आना जाना काफी मुश्किल भरा होता है. शहर के अंदर सड़क चौड़ी ना होने के बाद भी कई स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकान आगे तक बढ़ा ली है.साथ ही साथ कई जगहों पर ग्रामीण सब्जी और फल बेचने का ठेला लगाकर यातायात को बाधित करते हैं.इस बारे में जब भी अफसरों से सवाल किया जाता है तो सब गोलमोल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं.
सब्जी मंडी है वीरान :वहीं दूसरी ओर लाखों रुपए की लागत से बनी सब्जी मंडी वीरान है. जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अमला तक मनेंद्रगढ़ शहर की यातायात व्यवस्था को ठीक कर पाने में सक्षम नहीं हो पाए हैं.मनेंद्रगढ़ निवासी रामचरित द्विवेदी की माने तो स्थानीय लोगों को इस ओर ध्यान देना चाहिए.क्योंकि लोगों का चलना फिरना भी मुश्किल है.
''बाजार के अंदर आकर वापस बाहर निकलना मुश्किल है.सब्जी मंडी बनने के बाद भी वहां वीरानी छाई है.पूरा बाजार आज भी शहर के अंदर ही लगता है.'' - रामचरित द्विवेदी,स्थानीय द्विवेदी
वहीं इस बारे में एसपी से बात की गई तो उनका कहना है कि शहर में लोगों को भी यातायात व्यवस्था का ध्यान रखना चाहिए.
'' हमारे द्वारा लगातार चालानी कार्रवाई की जाती है. इसके बावजूद कोई भी खास ध्यान नहीं देता है.आम जनता को भी यातायात नियमों का पालन करना चाहिए.''- सिद्धार्थ तिवारी एसपी
शहर के अंदर बुरा हाल : जिला मुख्यालय होने के बावजूद मनेंद्रगढ़ शहर के अंदर यातायात की स्थिति राम भरोसे है.यदि कोई चार पहिया वाहन लेकर शहर के अंदर प्रवेश कर गया तो यकीन मानिए उसका तुरंत शहर से बाहर आना नामुमकिन है.क्योंकि शहर के अंदर कई अस्थायी दुकाने हैं.जिनके कारण मार्ग बाधित होता है. सब्जी, फल, गुपचुप समेत कई छोटी बड़ी दुकानें रोड पर ही लगती हैं.जिन पर किसी का काबू नहीं है.