ETV Bharat / state

Aam Aadmi Party Protested In Manendragarh: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, निकाली टॉर्च रैली

Aam Aadmi Party Protested In Manendragarh: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले लगातार आम आदमी पार्टी हर मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार का विरोध करते नजर आ रही है. रविवार को मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में आम आदमी पार्टी ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. सभी कार्यकर्ताओं ने मोबाइल का टॉर्च जलाकर विरोध जताया है.

Aam Aadmi Party Protested In Manendragarh
आम आदमी पार्टी ने मनेंद्रगढ़ में विरोध प्रदर्शन किया
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 10, 2023, 11:16 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 6:52 AM IST

आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ के भगत सिंह तिराहे पर आम आदमी पार्टी ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. ये सभी मोबाइल का टॉर्च जलाकर प्रदर्शन करते नजर आए. आप पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन के दौरान एसडीएम और एएसपी की ओर से समझाइश दी गई लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने और लगातार प्रदर्शन करते रहे.

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आप का प्रदर्शन: प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि "प्रदर्शन स्थल पर कलेक्टर के आने और लिखित आश्वासन मिलने के बाद ही वे प्रदर्शन खत्म करेंगे". आप के कार्यकर्ताओं ने गांवों में बिजली कटौती और बेसिक सुविधाओं में कमी का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 28 अगस्त को भी अपनी मागों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था. कार्यकर्ताओं का कहना है कि इनकी पांच सूत्रीय मांगें उचित है. 28 को ज्ञापन सौंपने के बाद भी कार्रवाई न होने पर फिर से इन्होंने विरोध प्रदर्शन किया है.

ये हैं आप की मांगे:

पहली मांग: सीएमएचओ मनेन्द्रगढ़ डॉक्टर सुरेश तिवारी की लापरवाही के कारण कई मरीजों की मौत हो चुकी है, वे ज्यादातर समय से अस्पताल नहीं जाते बल्कि अपने क्लीनिक पर ही उनका ध्यान रहता है. उनपर कार्रवाई की मांग.

दूसरी मांग: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में स्त्री रोग विशेषज्ञ, एक्स-रे मशीन, सोनोग्राफी मशीन, रात कालीन एमबीबीएस डॉक्टर की सुचारू रूप से व्यवस्था की मांग.

तीसरी मांग: आम आदमी पार्टी जिस प्रकार से मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के विधायक विनय जायसवाल और भरतपुर विधायक गुलाब कमरो के द्वारा सुरक्षा अनुदान की राशि की बंदरबांट करने के मामले में कार्रवाई की मांग.

चौथी मांग: भरतपुर जनकपुर कोटा डाल मार्ग के प्रभावितों 400 किसानों को तुरंत मुआवजा देने की मांग.

पांचवी मांग: भरतपुर में विद्युत कटौती और वोल्टेज की समस्या लगातार बनी हुई है जिसे तत्काल दुरुस्त करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया.

हसदेव अरण्य को बचाने रायपुर में आप पार्टी ने बनाई ये रणनीति
AAP workers conference in Chhattisgarh: आप के मिशन छत्तीसगढ़ को शंखनाद करेंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, वर्कर्स को करेंगे रिचार्ज !
AAP Guarantee Card In Chhattisgarh: पिछले चुनावों में 1 प्रतिशत वोट पाने वाली AAP ने किया 90 सीटें जीतने का दावा, राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा-5 साल में बहुत कुछ बदला

छत्तीसगढ़ में इन दिनों आप पार्टी एक्टिव मोड में है. हाल ही में आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी. कई दिग्गजों को प्रत्याशी चुना है. प्रदेश में आम आदमी पार्टी तीसरी पार्टी के तौर पर खुद को मजबूत कर रही है. लगातार कई मुद्दों को लेकर इन दिनों आप पार्टी प्रदर्शन भी करते नजर आ रही है. इतना ही नहीं आप प्रमुख दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं. साथ ही प्रदेश की जनता से AAP को वोट देने की अपील कर चुके हैं.

आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ के भगत सिंह तिराहे पर आम आदमी पार्टी ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. ये सभी मोबाइल का टॉर्च जलाकर प्रदर्शन करते नजर आए. आप पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन के दौरान एसडीएम और एएसपी की ओर से समझाइश दी गई लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने और लगातार प्रदर्शन करते रहे.

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आप का प्रदर्शन: प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि "प्रदर्शन स्थल पर कलेक्टर के आने और लिखित आश्वासन मिलने के बाद ही वे प्रदर्शन खत्म करेंगे". आप के कार्यकर्ताओं ने गांवों में बिजली कटौती और बेसिक सुविधाओं में कमी का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 28 अगस्त को भी अपनी मागों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था. कार्यकर्ताओं का कहना है कि इनकी पांच सूत्रीय मांगें उचित है. 28 को ज्ञापन सौंपने के बाद भी कार्रवाई न होने पर फिर से इन्होंने विरोध प्रदर्शन किया है.

ये हैं आप की मांगे:

पहली मांग: सीएमएचओ मनेन्द्रगढ़ डॉक्टर सुरेश तिवारी की लापरवाही के कारण कई मरीजों की मौत हो चुकी है, वे ज्यादातर समय से अस्पताल नहीं जाते बल्कि अपने क्लीनिक पर ही उनका ध्यान रहता है. उनपर कार्रवाई की मांग.

दूसरी मांग: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में स्त्री रोग विशेषज्ञ, एक्स-रे मशीन, सोनोग्राफी मशीन, रात कालीन एमबीबीएस डॉक्टर की सुचारू रूप से व्यवस्था की मांग.

तीसरी मांग: आम आदमी पार्टी जिस प्रकार से मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के विधायक विनय जायसवाल और भरतपुर विधायक गुलाब कमरो के द्वारा सुरक्षा अनुदान की राशि की बंदरबांट करने के मामले में कार्रवाई की मांग.

चौथी मांग: भरतपुर जनकपुर कोटा डाल मार्ग के प्रभावितों 400 किसानों को तुरंत मुआवजा देने की मांग.

पांचवी मांग: भरतपुर में विद्युत कटौती और वोल्टेज की समस्या लगातार बनी हुई है जिसे तत्काल दुरुस्त करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया.

हसदेव अरण्य को बचाने रायपुर में आप पार्टी ने बनाई ये रणनीति
AAP workers conference in Chhattisgarh: आप के मिशन छत्तीसगढ़ को शंखनाद करेंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, वर्कर्स को करेंगे रिचार्ज !
AAP Guarantee Card In Chhattisgarh: पिछले चुनावों में 1 प्रतिशत वोट पाने वाली AAP ने किया 90 सीटें जीतने का दावा, राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा-5 साल में बहुत कुछ बदला

छत्तीसगढ़ में इन दिनों आप पार्टी एक्टिव मोड में है. हाल ही में आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी. कई दिग्गजों को प्रत्याशी चुना है. प्रदेश में आम आदमी पार्टी तीसरी पार्टी के तौर पर खुद को मजबूत कर रही है. लगातार कई मुद्दों को लेकर इन दिनों आप पार्टी प्रदर्शन भी करते नजर आ रही है. इतना ही नहीं आप प्रमुख दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं. साथ ही प्रदेश की जनता से AAP को वोट देने की अपील कर चुके हैं.

Last Updated : Sep 11, 2023, 6:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.