महासमुंदः कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बमनी में बीती रात एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. हत्या के बाद से आरोपी फरार है.
मृतिका, संतोषी यादव घटना के समय घर पर अकेली थी. संतोषी का पति परमानंद यादव जिला सहकारी बैंक महासमुंद में चपरासी के पद पर कार्यरत है.
घर में खाना बना रही थी महिला
घटना 26 मार्च की रात की है. जहां महिला अपने घर में खाना बना रही थी. उसी वक्त एक अज्ञात आरोपी घर में आता है. और वह महिला के साथ हाथापाई करने लगता है. जिसके बाद महिला मदद की गुहार लगाने लगती है. आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर निकलते हैं. जब तक पड़ोसी पहुंचते तब तक आरोपी महिला की धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो जाता है. घटना स्थल पर पहुंचे पड़ोसियों ने देखा तो महिला की लाश खून से लथपथ थी.
सूजरपुरः मामूली विवाद में महिला की हत्या
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल को सील कर दिया. संतोषी यादव के पति का कहाना है कि किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा है. आरोपी की खोजबीन करने में पुलिस जुटी हुई है.