ETV Bharat / state

SPECIAL: मुफ्त बिजली का वादा कर, गांववालों को थमाया हजारों का बिल ! - हजारों का बिजली बिल महासमुंद से

महासमुंद के कौंदकेरा गांव के ग्रामीण हजारों रुपए के बिजली बिल देखकर परेशान हैं. बिजली बिल जमा नहीं करने पर विद्युत विभाग ने कई ग्रामीणों के घरों से बिजली कनेक्शन काट दिया है.

villagers of mahasamund are worried for electricity of thousands of rupees
बिजली बिल ने बढ़ाई परेशानी
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 3:53 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 9:14 PM IST

महासमुंद: जिले के कौंदकेरा गांव में बिजली की समस्या में ग्रामीण उलझे हुए हैं. यहां ज्यादा बिजली बिल आने से उपभोक्ता परेशान हैं, और बिजली कट जाने के बाद अंधेरे में जीवन गुजारने को मजबूर हैं.

महासमुंद में बिजली बिल से परेशान ग्रामीण

कौंदकेरा के ग्रामीण इन दिनों बिजली बिल देखकर परेशान हैं. बिजली विभाग ने ग्रामीणों को 4 हजार से लेकर 26 हजार रुपए तक का बिल थमा दिया है. हजारों रुपए के बिजली बिल देखकर ग्रामीण अब यह सोच रहे हैं कि, वह मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करें या बिजली बिल भरें.

बिजली नहीं होने से पढ़ाई नहीं कर पा रहे बच्चे

ग्रामीणों के बिजली बिल नहीं जमा करने पर बिजली विभाग ने इनके घरों की बिजली के कनेक्शन काट लिए हैं. इस वजह से ग्रामीणों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इन घरों में रहने वाले बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं.

villagers of mahasamund are worried for electricity of thousands of rupees
बिजली बिल

'मजदूरी कर कैसे भर पाएंगे हजारों का बिल'

ग्रामीणों का कहना है कि, 'पहले विभाग के लोगों ने कहा था कि फ्री में बिजली मिलेगी और चार साल तक बिजली बिल नहीं भेजा. अब हजारों रुपए का बिजली बिल घर भेज दिया है. हम गरीब मजदूर लोग ठीक से दो टाइम का खाना भी नहीं खा पाते हजारों रुपए का बिजली बिल कहां से जमा कर पाएंगे.'

'जानकारी के अभाव में ग्रामीणों ने नहीं भरा बिल'

इस मामले में बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री का कहना है कि, एक सीमित यूनिट तक ही बिजली फ्री होने का प्रावधान है. इस जानकारी के अभाव में ग्रामीणों ने जो थोड़ा बहुत बकाया बिल था उसे भी नहीं जमा किया. इस वजह से बिजली के कनेक्शन काटे गए हैं. वहीं जिस किसी ग्रामीण के मामले में कटौती की जा सकती है, वह की जाएगी.

महासमुंद: जिले के कौंदकेरा गांव में बिजली की समस्या में ग्रामीण उलझे हुए हैं. यहां ज्यादा बिजली बिल आने से उपभोक्ता परेशान हैं, और बिजली कट जाने के बाद अंधेरे में जीवन गुजारने को मजबूर हैं.

महासमुंद में बिजली बिल से परेशान ग्रामीण

कौंदकेरा के ग्रामीण इन दिनों बिजली बिल देखकर परेशान हैं. बिजली विभाग ने ग्रामीणों को 4 हजार से लेकर 26 हजार रुपए तक का बिल थमा दिया है. हजारों रुपए के बिजली बिल देखकर ग्रामीण अब यह सोच रहे हैं कि, वह मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करें या बिजली बिल भरें.

बिजली नहीं होने से पढ़ाई नहीं कर पा रहे बच्चे

ग्रामीणों के बिजली बिल नहीं जमा करने पर बिजली विभाग ने इनके घरों की बिजली के कनेक्शन काट लिए हैं. इस वजह से ग्रामीणों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इन घरों में रहने वाले बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं.

villagers of mahasamund are worried for electricity of thousands of rupees
बिजली बिल

'मजदूरी कर कैसे भर पाएंगे हजारों का बिल'

ग्रामीणों का कहना है कि, 'पहले विभाग के लोगों ने कहा था कि फ्री में बिजली मिलेगी और चार साल तक बिजली बिल नहीं भेजा. अब हजारों रुपए का बिजली बिल घर भेज दिया है. हम गरीब मजदूर लोग ठीक से दो टाइम का खाना भी नहीं खा पाते हजारों रुपए का बिजली बिल कहां से जमा कर पाएंगे.'

'जानकारी के अभाव में ग्रामीणों ने नहीं भरा बिल'

इस मामले में बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री का कहना है कि, एक सीमित यूनिट तक ही बिजली फ्री होने का प्रावधान है. इस जानकारी के अभाव में ग्रामीणों ने जो थोड़ा बहुत बकाया बिल था उसे भी नहीं जमा किया. इस वजह से बिजली के कनेक्शन काटे गए हैं. वहीं जिस किसी ग्रामीण के मामले में कटौती की जा सकती है, वह की जाएगी.

Last Updated : Feb 24, 2020, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.