महासमुंद: बागबाहरा वनपरिक्षेत्र में जंगली सूअरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को जंगली सूअरों ने खेत में काम कर रहे ग्रामीणों पर अचानक हमला कर दिया, जिसमें चार लोग घायल हो गए.
घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा में चल रहा है. रविवार को भी जंगली सूअरों ने सहायक वनपरिक्षेत्र अधिकारी पर हमला कर दिया था. इलाके में लगातार हो रहे जंगली सूअर के हमले से सभी लोग दहशत में हैं.