ETV Bharat / state

सूखे की मार झेल रहे किसानों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव - सिंचाई विभाग

बागबाहरा विकासखंड के 15 गांव के किसान आज केसवा जलाशय में पानी भरने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालाय का घेराव करने पहुंचे थे. जिसपर अधिकारियों ने उन्हें जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

सूखे की मार झेल रहे किसानों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 10:16 PM IST

महासमुंद: बागबाहरा विकासखंड में उराई नाला और बधनई नदी के बीच जलाशय बनाने की मांग को लेकर आज (गुरुवार) 15 गांव के किसानों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया. किसान जलाशय बनाने और अंडर ग्राउंड पाइप लाइन के जरिए केसवा जलाशय में पानी भरने की मांग कर रहे हैं.

सूखे की मार झेल रहे किसानों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव

किसानों का कहना है कि केसवा नाले में पानी नहीं होने के कारण आस-पास में सूखे की स्थिति है. जिससे किसानों के सैकड़ों एकड़ फसल चौपट हो गई है.

केसवा बांध का हाल बेहाल
बताया जा रहा है कि एनीकट निर्माण और तालाब डबरीकरण के कारण जलाशय में पानी का भराव नहीं हो पा रहा है. इसके कारण आस-पास के खेत सूखे हैं. वहीं जिले में कम बारिश के कारण भी जलाशयों में पानी नहीं हो रहा है. बांध के चेकमेट एरिया का निर्माण मनरेगा के तहत कराया गया था.

पढे़ं : बीजापुर : सड़क पर मिली युवक की लाश, नक्सल वारदात की आशंका

आश्वासन के बाद माने किसान
किसानों के केसवा जलाशय में पानी भरने की मांग पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मामले में जल्द कार्रवाई के आश्वासन दिए हैं. किसानों ने अपनी मांग को लेकर अधिकारियों को एक प्रस्ताव भी सौंपा है. कलेक्टर कार्यालय के बाहर हंगामा कर रहे किसान आश्वासन के बाद वापस लौट गए.

महासमुंद: बागबाहरा विकासखंड में उराई नाला और बधनई नदी के बीच जलाशय बनाने की मांग को लेकर आज (गुरुवार) 15 गांव के किसानों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया. किसान जलाशय बनाने और अंडर ग्राउंड पाइप लाइन के जरिए केसवा जलाशय में पानी भरने की मांग कर रहे हैं.

सूखे की मार झेल रहे किसानों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव

किसानों का कहना है कि केसवा नाले में पानी नहीं होने के कारण आस-पास में सूखे की स्थिति है. जिससे किसानों के सैकड़ों एकड़ फसल चौपट हो गई है.

केसवा बांध का हाल बेहाल
बताया जा रहा है कि एनीकट निर्माण और तालाब डबरीकरण के कारण जलाशय में पानी का भराव नहीं हो पा रहा है. इसके कारण आस-पास के खेत सूखे हैं. वहीं जिले में कम बारिश के कारण भी जलाशयों में पानी नहीं हो रहा है. बांध के चेकमेट एरिया का निर्माण मनरेगा के तहत कराया गया था.

पढे़ं : बीजापुर : सड़क पर मिली युवक की लाश, नक्सल वारदात की आशंका

आश्वासन के बाद माने किसान
किसानों के केसवा जलाशय में पानी भरने की मांग पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मामले में जल्द कार्रवाई के आश्वासन दिए हैं. किसानों ने अपनी मांग को लेकर अधिकारियों को एक प्रस्ताव भी सौंपा है. कलेक्टर कार्यालय के बाहर हंगामा कर रहे किसान आश्वासन के बाद वापस लौट गए.

Intro:एंकर - बागबाहरा विकासखंड के 18 गांव के किसानों ने कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव किसानों की मांग है कि विकासखंड बागबाहरा क्षेत्र में निर्मित केसवा नाला जलाशय चरौदा बांध वर्तमान में मृत प्राय अवस्था में है।


Body:जलाशय के चेक मेट एरिया में एनीकेट मनरेगा के तहत तालाब व डबरी निर्माण एवं शासकीय और अन्य पड़त भूमि पर खेत बन जाने के कारण बांध में पानी भराव नहीं हो पा रहा है जिले में लगातार अल्प वर्षा के कारण जलाशय में बांध के क्षमता के अनुसार पानी नहीं भर पा रहा है जिससे आसपास के सैकड़ों किसानों की फसल बर्बाद हो रही है जिसकी मांग किसान 15 वर्ष से करते आ रहे हैं पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और किसान पलायन करने को मजबूर है किसानों की मानना है कि उराई नाला वा बधनई नदी के माध्यम जलाशय का निर्माण करके उसका उपयोग उपयुक्त डावरसन बनाकर अंडर ग्राउंड पाइप के जरिए केसवा जलाशय को भरा जा सकता है इसी प्रस्ताव का खाका सिंचाई विभाग के आला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा सिंचाई विभाग के आला अधिकारी के आश्वासन की सितंबर माह तक प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाएगा तब जाकर किसान माने।


Conclusion:बाइट 1 - जागेश्वर चंद्राकर किसान पहचान दाना दाना वाला टीशर्ट

बाइट 2 - जेके चंद्राकर ई ई सिंचाई विभाग पहचान वाइट शर्ट और चश्मा लगाया हुआ

हकीमुद्दीन नासिर रिपोर्टर ईटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़ मो. 9826555052
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.