महासमुंद : केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव महासमुंद के झालखम्हरिया गांव पहुंचे. जहां केंद्रीय मंत्री ने विशेष पिछड़ी जनजाति के चार परिवारों से मिलकर उनसे उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन , प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी ली. इस दौरान झालखम्हरिया गांव के राम सिंह कसार ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि उन्हें सभी शासकीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
-
हमारे जनजातीय बहन-भाई जितने सशक्त होंगे, भारत उतना ही आगे बढ़ेगा।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) January 15, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
“पीएम जनमन” के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ के महासमुंद में हुए कार्यक्रम में शामिल हुआ, साथ ही एक बहुत आकर्षक प्रदर्शनी भी देखी। pic.twitter.com/0psEdZdsd7
">हमारे जनजातीय बहन-भाई जितने सशक्त होंगे, भारत उतना ही आगे बढ़ेगा।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) January 15, 2024
“पीएम जनमन” के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ के महासमुंद में हुए कार्यक्रम में शामिल हुआ, साथ ही एक बहुत आकर्षक प्रदर्शनी भी देखी। pic.twitter.com/0psEdZdsd7हमारे जनजातीय बहन-भाई जितने सशक्त होंगे, भारत उतना ही आगे बढ़ेगा।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) January 15, 2024
“पीएम जनमन” के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ के महासमुंद में हुए कार्यक्रम में शामिल हुआ, साथ ही एक बहुत आकर्षक प्रदर्शनी भी देखी। pic.twitter.com/0psEdZdsd7
12 सड़कों का हुआ भूमिपूजन : इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने झालखम्हरिया मे कमार जनजातियों के बसाहटों को जोड़ने के लिए 9 करोड़ 64 लाख 20 हजार रुपये की लागत से 13.800 किलोमीटर लम्बी 12 सड़कों का भूमिपूजन किया. जो छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जाएंगी.इसके बाद केन्द्रीय मंत्री ने झालखम्हरिया और जिला पंचायत मे विशेष जनजाति के लोगों को शासकीय योजनाओं के तहत प्रमाण पत्र , प्रधानमंत्री आवास योजना पत्र , उज्ज्वला गैस कनेक्शन का वितरण किया.
प्रधानमंत्री के जनमन कार्यक्रम का बने हिस्सा : गांव के कार्यक्रम के बाद गजेंद्र सिंह शेखावत जिला पंचायत सभागार में प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री के वर्चुअल माध्यम से किये जा रहे संवाद को सुना. जिला प्रशासन ने जिला पंचायत में विशेष जनजाति के लोगों के लिए स्टाल लगाए थे. जिसका अवलोकन केन्द्रीय मंत्री ने किया.
''प्रधानमंत्री ने विशेष जनजाति के लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए जो योजनाएं 2014 से शुरु की है उनका लाभ लोगों को मिल रहा है. देश के लाखों परिवारों को आवास , शौचालय , कौशल विकास योजनाओं का लाभ मिल रहा है.जिससे ये लग रहा है कि हमारा देश विकसित भारत की ओर कदम बढ़ा चुका है.'' गजेंद्र सिंह शेखावत,केंद्रीय मंत्री
इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने विशेष जनजाति को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके इसलिए दो चिकित्सा मोबाइल यूनिट वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया . जो विशेष जनजाति के इलाकों में जाकर लोगों का इलाज करेगी.कार्यक्रम में महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नी लाल साहू, महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा , बसना विधायक संपत अग्रवाल के अलावा सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे.