महासमुंद: तुमगांव थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एनएच 53 कांपा के पास LPG सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरा. हादसे में किसी भी तरह से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. गनीमत रही कि सिलेंडर में ब्लास्ट नहीं हुआ नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
हादसा कांपा के पास एनएच 53 पर हुआ है. ट्रक LPG सिलेंडर लेकर महासमुंद से मंदिर हसौद होते हुए सरायपाली जा रहा था. इस दौरान ड्राइवर को झपकी लग गई और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है और ट्रक के ड्राइवर को हल्की चोट आई है.
पढ़ें: जांजगीर चांपा: LPG सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला
इससे पहले जांजगीर-चांपा में भी रायपुर से रायगढ़ की ओर जा रहा LPG सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया था. मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक ड्राइवर को ट्रक से सुरक्षित बाहर निकाल लिया था.
पढ़ें: सूरजपुर: बेकाबू होकर पलटा तेज रफ्तार ट्रक, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
बता दें कि, देश में 8 जून से अनलॉक-1 लागू किया गया है. जिसके बाद से सड़क हादसे बढ़े हैं. ट्रक डाइवर भी तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं. जिससे अनियंत्रित होकर सड़क दुर्घटना होती रहती है.