महासमुंद : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन के निर्देश दिए हैं. आवश्यक वस्तु जैसे दवा और दूध की दुकानों को छोड़कर महासमुंद में टोटल लॉकडाउन रहा. सोमवार को ईद का त्यौहार होने के कारण शासन ने रविवार दोपहर 12 से 4 बजे तक किराना ,मटन इत्यादि दुकानों को खोलने की छूट दी गई थी. जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग ईद के लिए आवश्यक सामग्री खरीद सकें. लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण व्यापारियों को समय पर सूचना नहीं मिल पाई. जिसके कारण रविवार को दुकान नहीं खुल पाई और सारा बाजार बंद रहा.
प्रशासनिक लापरवाही की वजह से मुस्लिम समुदाय के लोगों में मायूसी है. चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष का कहना है कि हमें सूचना रविवार को 12 बजे मिल रही है, जब दुकानें खोलने का समय हो चुका है. सूचना मिलने के बाद प्रशासन से बातचीत की लेकिन घंटे का समय बढ़ाने की मांग पर प्रशासन तैयार नहीं हुआ.
पढ़ें-मेडिकल संचालक के घर से लाखों की चोरी, किसी करीबी के शामिल होने की आशंका
'समय पर दी गई थी सूचना'
दुकानदारों ने कहा कि समय पर सूचना मिलती, तो दुकानें खुलती वहीं इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि समय पर सूचना दे दी गई थी.