ETV Bharat / state

बारदाना खत्म होने पर भड़के किसान, नोडल अधिकारी समेत 5 लोगों को बंधक बनाकर केंद्र में जड़ा ताला

महासमुंद के सम्हर में बारदाने की समस्या से गुस्साए किसानों का धैर्य जवाब दे गया. किसानों ने नोडल अधिकारी सहित पांच लोगों को समिति कार्यालय में ही बंधक बनाकर समिति में ताला जड़ दिया है.

there-is-no-gunny-in-mahasamund-paddy-procurement-center
बारदाना हुआ खत्म
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 10:07 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 10:20 PM IST

महासमुंद : एक दिसबंर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हुई, लेकिन 10 दिन के अंदर ही प्रशासनिक तैयारियों की पोल खुल गई. धान उपार्जन केन्द्रों में बारदानों की कमी के कारण धान खरीदी बंद हो गई है. किसान समितियों में ताला जड़ने लगे हैं. हैरत की बात यह है कि आला अधिकारी धान खरीदी बंद होने की किसी भी सूचना से अंजान हैं.

बारदाना खत्म होने पर भड़के किसान

ग्रामीण सेवा सहकारी समिति सम्हर, तेन्दुकोना, पटेवा, खल्लारी में बारदाना नहीं होने के कारण धान खरीदी बंद हो गई है. धान खरीदी बंद होने से किसान परेशान हैं. सम्हर के किसानों ने नोडल अधिकारी सहित पांच लोगों को समिति कार्यालय में ही बंधक बनाकर समिति में ताला जड़ दिया है. किसानों का कहना है कि अव्यवस्था के कारण वे परेशान हैं.

इस पूरे घटनाक्रम पर जिला विपणन अधिकारी का कहना है कि बारदाना पर्याप्त मात्रा में है. जहां बारदाना नहीं होने की सूचना मिल रही है, वहां तत्काल बारदाना भेजा जा रहा है. अब कहीं भी धान खरीदी बंद होने की सूचना नहीं है.

पढ़ें : बिलासपुर: धान खरीदी केंद्रों में पहुंच रहा निम्न स्तर का बारदाना, किसान हो रहे परेशान

महासमुंद में धान खरीदी के आंकड़े

  • महासमुंद में इस साल 2 लाख 13 हजार हेक्टेयर में धान की खेती की गई है.
  • जिले में 1 लाख 40 हजार 19 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है.
  • 1 दिसबंर से लेकर अभी तक 9 लाख 22 हजार 629 क्विंटल धान की खरीदी की.
  • जिले में 138 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है.

महासमुंद : एक दिसबंर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हुई, लेकिन 10 दिन के अंदर ही प्रशासनिक तैयारियों की पोल खुल गई. धान उपार्जन केन्द्रों में बारदानों की कमी के कारण धान खरीदी बंद हो गई है. किसान समितियों में ताला जड़ने लगे हैं. हैरत की बात यह है कि आला अधिकारी धान खरीदी बंद होने की किसी भी सूचना से अंजान हैं.

बारदाना खत्म होने पर भड़के किसान

ग्रामीण सेवा सहकारी समिति सम्हर, तेन्दुकोना, पटेवा, खल्लारी में बारदाना नहीं होने के कारण धान खरीदी बंद हो गई है. धान खरीदी बंद होने से किसान परेशान हैं. सम्हर के किसानों ने नोडल अधिकारी सहित पांच लोगों को समिति कार्यालय में ही बंधक बनाकर समिति में ताला जड़ दिया है. किसानों का कहना है कि अव्यवस्था के कारण वे परेशान हैं.

इस पूरे घटनाक्रम पर जिला विपणन अधिकारी का कहना है कि बारदाना पर्याप्त मात्रा में है. जहां बारदाना नहीं होने की सूचना मिल रही है, वहां तत्काल बारदाना भेजा जा रहा है. अब कहीं भी धान खरीदी बंद होने की सूचना नहीं है.

पढ़ें : बिलासपुर: धान खरीदी केंद्रों में पहुंच रहा निम्न स्तर का बारदाना, किसान हो रहे परेशान

महासमुंद में धान खरीदी के आंकड़े

  • महासमुंद में इस साल 2 लाख 13 हजार हेक्टेयर में धान की खेती की गई है.
  • जिले में 1 लाख 40 हजार 19 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है.
  • 1 दिसबंर से लेकर अभी तक 9 लाख 22 हजार 629 क्विंटल धान की खरीदी की.
  • जिले में 138 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है.
Last Updated : Dec 9, 2020, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.