बालोद : बालोद जिले के पिनकापार चौकी क्षेत्र के गिधवा मोड के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई.वाहन में रामचरितमानस मंडली के सदस्य सवार थे.जिसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि ड्राइवर गंभीर रुप से घायल है.घायलों को पुलिस ने सूचना मिलने के बाद नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पहुंचाया है.जानकारी के अनुसार एक महिला और एक पुरुष की मृत्यु हुई है.जबकि एक बच्चे को रायपुर रिफर किया गया है. आपको बता दे इस घटना में जिनकी मौत हुई है वो पति पत्नी थे.शुरुआती जांच में वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराना प्रतीत हो रहा है.
रामायण प्रस्तुति के बाद लौट रहा था दल : पिनकापर पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम गिधवा चौक से एक किलोमीटर आगे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ. मृतक महिला पुरुष पति-पत्नी है जो ग्राम मनकी(खपरी ) के निवासी हैं. बताया जा रहा है कि रायपुर की तरफ से सभी रामचरितमानस की प्रस्तुति देकर वापस लौट रहे थे. एक तीखे मोड़ के पास वाहन अनियंत्रित होकर सीधे पेड़ से जा टकराई.वाहन टकराने के बाद सामने बैठे लोगों को गंभीर चोट आई है. सहायक उप निरीक्षक सतीश महोबिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी जांच चल रही है. जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंच पाएंगे.
घटना में 45 वर्षीय पुरुषोत्तम यादव और 40 वर्षीय जानकी यादव की दुखद मृत्यु हुई है. दोनों पति पत्नी ग्राम मनकी के निवासी हैं. वहीं उनके दोनों बच्चे बुरी तरह से घायल हैं. जिनका नाम रीना यादव और हर्ष कुमार यादव हैं. जिन्हें रायपुर रिफर किया गया है. इसके साथ ही संबलपुर निवासी उदय सिंह साहू और वाहन चालक रूपेश कुमार घायल है-सतीश महोबिया, ASI
आपको बता दें कि घटना स्थल पर जिस तरह के दृश्य हैं उसे देखने के बाद किसी भी का दिल दहल उठेगा.ऐस माना जा रहा कि तड़के सुबह नींद आने के कारण ड्राइवर ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया.जिससे हादसा हुआ.फिलहाल पुलिस की जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि वाहन दुर्घटनाग्रस्त कैसे हुआ.
कोंडागांव में बस ट्रक की भिड़ंत, दो लोगों की मौत, 12 छात्र घायल
महाकुंभ से लौट रहे परिवार की कार पंडरिया में पलटी, गाड़ी के उड़े परखच्चे
जीएसटी अफसर का बेटा फ्रॉड केस में अरेस्ट, कॉलेज सीनियर से ही 36 लाख की ठगी की