महासमुंद : पिथौरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कसहीबाहरा में कथित गबन के पुराने मामले की जांच करने गई टीम काे बंधक बनाने का मामला सामने आया है. जांच टीम सहित पंचायत पदाधिकारियों को शिकायतकर्ता ने ही पंचायत भवन में बंधक बना लिया था. शिकायतकर्ता ने पंचायत भवन में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश भी की. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल आरोपी को पकड़कर उससे माचिस और चाबी छीनकर टीम को छुड़ाया. ग्राम पंचायत के सरपंच की शिकायत के बाद पिथौरा पुलिस ने जयराम पटेल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पढ़ें- प्रेमिका से मिलने गए युवक की पीट-पीट कर हत्या
पिथौरा थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि जयराम को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत कसहीबाहरा में 15 वर्ष पहले पूर्व सरपंच कुमारी बाई के कार्यकाल में 12 लाख रुपए के गबन की शिकायत पूर्व सरपंच जयराम पटेल ने की थी. पूर्व सरपंच की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जनपद पंचायत पिथौरा की ओर से जांच टीम का गठन किया गया. जांच टीम में आरईएस के सब इंजीनियर गौरी शंकर पैकरा, जनपद पंचायत के करारोपण अधिकारी आरएल भारती और स्वच्छता प्रभारी अशोक साहू को शामिल किया गया था. जांच टीम शिकायतकर्ता को पूर्व में ही नोटिस देकर 6 जनवरी को मामले की जांच के लिए ग्राम पंचायत पहुंची थी.
ताला-चाबी और पेट्रोल लेकर पहुंचा शिकायतकर्ता
जांच दल में शामिल अशोक साहू ने बताया कि शिकायतकर्ता जयराम पटेल को जांच दल के आने की सूचना पहले ही दे दी गई थी. बुधवार की सुबह 11 बजे टीम पंचायत भवन पहुंची. यहां पंचायत के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ शिकायतकर्ता का इंतजार किया गया, लेकिन वह नहीं पहुंचा. इसके बाद एक कर्मचारी को उसे बुलाने के लिए घर भेजा गया. कुछ देर बाद जयराम घर से ही ताला-चाबी और पेट्रोल लेकर पंचायत भवन पहुंचा. उसने चैनल गेट खींचकर ताला लगा दिया और गाली देने लगा. इसके बाद वह पेट्रोल छिड़कने लगा, तो ग्रामीणों ने आवाज लगाई और उसे ऐसा करने से रोका. इसके बाद ग्रामीणों ने ही उससे चाबी छीनकर ताला खोला, जिसके बाद टीम बाहर निकल सकी.
50 से अधिक लोग थे मौजूद
पिथौरा थाने में की गई लिखित शिकायत में ग्राम पंचायत के सरपंच युगल किशोर यादव ने बताया कि घटना के दौरान पंचायत भवन में 50 से अधिक लोग मौजूद थे. पूर्व सरपंच और शिकायतकर्ता जयराम पटेल ने जैसे ही ताला लगाकर पेट्रोल छिड़कना शुरू किया, तो बाहर से ही ग्रामीणों ने आवाज लगाई. ये सुनते ही पंचायत भवन के भीतर भगदड़ मच गई.