महासमुंद : अमोरा स्कूल में नशे की हालत में पहुंचने के बाद सस्पेंशन की कार्रवाई झेलने के बाद भी शिक्षक जन्मेजय ही हरकतों में सुधार नहीं हुआ. गुरुवार को एक बार फिर शिक्षक निलंबित होने के बावजूद नशे की हालत में स्कूल पहुंच गया.
क्लास में पहुंचने के बाद शिक्षक बच्चों के सामने ही नीचे गिर गया और पेंट में ही टॉयलेट कर ली. जब इसकी जानकारी गांव के युवकों को लगी तो उन्होंने टीचर को स्कूल से बाहर निकाला.
कड़ी कार्रवाई की जाएगी
मामले में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि, 'अगर शिक्षक में सुधार नहीं हुआ तो आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी.