महासमुंद: जिले में महिला बॉल बैडमिंटन यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है. इंटर कॉलेज बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता अभनपुर के नेताजी सुभाष कॉलेज में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर स्थानीय मिनी स्टेडियम में 1 से 4 जनवरी के बीच आयोजित किया गया है.
पढ़ें- महासमुंद में 5 दिवसीय राष्ट्रीय हैंडबॉल कॉलेज कैंप का आयोजन
चयनित महिला खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए परिसर में सुबह-शाम महिला कोष की तरफ से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ये खिलाड़ी 5 जनवरी को विशाखापट्टनम विश्वविद्यालय के लिए रवाना होंगे. खिलाड़ी पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रशिक्षण में महासमुंद पीजी कॉलेज, शांति बाई कॉलेज से जा रही हैं. इस प्रतियोगिता में कुरूद, दुर्ग से भी छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया है. विशाखापट्टनम में हो रहे बॉल बैडमिंटन विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी गेम में लगभग 140 टीमें हिस्सा लेंगी.