ETV Bharat / state

साइबर क्राइम: साइकिल यात्रा के जरिए लोगों को जागरूक कर रही पुलिस

महासमुंद पुलिस लोगों के घर-घर जाकर कई जानकारियां दे रही है. एसपी ने साइकिल यात्रा निकालकर गांव-गांव में जन जागरूकता अभियान चलाया. पुलिस नेक रास्ता अपनाकर लोगों को साइबर क्राइम समेत कई मुद्दों पर जानकारियां दे रही है. साइकिल यात्रा के माध्यम से लोगों को नक्सल और साइबर क्राइम से बचने के लिए संदेश दे रहे हैं.

sp-launches-public-awareness-campaign-in-cybercrime-and-naxalite-issue-in-mahasamund
SP ने साइकिल यात्रा निकाल गांव-गांव में दी साइबर क्राइम की जानकारी
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 5:47 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 5:56 PM IST

महासमुंद: पुलिस विभाग इन दिनों साइबर क्राइम और नक्सली मामले से निजात दिलाने में जुटा हुआ है. एसपी ने 50 पुलिसकर्मी और समाजसेवियों के साथ साइकिल रैली निकाली. साइकिल यात्रा पुलिस कंट्रोल रूम से नक्सल प्रभावित टुलु चौकी तक निकाली गई. साइकिल रैली टुलु चौकी पर खत्म हुई. जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर है. एसपी ने बोरियाझर गांव में लोगों को नक्सल और साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी.

साइकिल यात्रा निकाल लोगों को किया जागरूक

पढ़ें: नेक पहल: महासमुंद पुलिस ने लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांटे, लोगों ने सराहा

एसपी ने ग्रामीणों को ऑनलाइन ठगी, फर्जी बैंक कॉल, क्यूआर कोड स्कैन, कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन धोखाधड़ी से बचने की जानकारी दी. एसपी ने लोगों को स्वस्थ रहकर कोरोना से बचने की टिप्स भी दिए. एसपी ने लोगों को जागरूक किया. बच्चों को टॉफी भी दिए. पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया. एसपी का कहना है कि रैली का उद्देश्य लोगों से मिलना, नक्सल, साइबर क्राइम, स्वास्थ्य, स्वच्छता, नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करना है.

SP launches public awareness campaign in cybercrime and naxalite issue in Mahasamund
रैली निकाल ग्रामीणों को जानकारी

पढ़ें: महासमुंद: शराब दुकान से 10 लाख लेकर भागा था सेल्समैन, रकम समेत 2 आरोपी गिरफ्तार

गांव-गांव में जाकर जागरूक करना नेक पहल

पुलिस के मुखिया को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में खुशी देखने को मिली. ग्रामीणों ने कहा कि एसपी द्वारा दी गई जानकारी पर अमल करेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि उनके इलाके में धोखाधड़ी अक्सर होते रहती है. अब गांव-गांव में जाकर जागरूक करना नेक पहल है. अब हमें फर्जीवाड़ा के बारे में जानकारी मिली है. पुलिस के लिए जो मन में डर बना रहता है. वह भी अब दूर हो रही है.

SP gave out cycle tour informed about cyber crime in every village
महासमुंद पुलिस ने निकाली साइकिल रैली
SP launches public awareness campaign in cybercrime and naxalite issue in Mahasamund
महासमुंद पुलिस लोगों के घर-घर जाकर कई जानकारियां दे रही

एसपी सामुदायिक भवन का रखेंगे आधारशिला

साइकिल यात्रा बोरियाझर, खट्टी तुस्दा, अमाकोनी होते हुए टुल्लू चौकी पहुंचेगी. एसपी टुल्लू चौकी में सामुदायिक भवन का आधारशिला रखेंगे. महासमुंद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर की पहल से ग्रामीणों में खुशी की लहर है. ग्रामीणों ने एसपी की जमकर तारीफ की.

महासमुंद: पुलिस विभाग इन दिनों साइबर क्राइम और नक्सली मामले से निजात दिलाने में जुटा हुआ है. एसपी ने 50 पुलिसकर्मी और समाजसेवियों के साथ साइकिल रैली निकाली. साइकिल यात्रा पुलिस कंट्रोल रूम से नक्सल प्रभावित टुलु चौकी तक निकाली गई. साइकिल रैली टुलु चौकी पर खत्म हुई. जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर है. एसपी ने बोरियाझर गांव में लोगों को नक्सल और साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी.

साइकिल यात्रा निकाल लोगों को किया जागरूक

पढ़ें: नेक पहल: महासमुंद पुलिस ने लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांटे, लोगों ने सराहा

एसपी ने ग्रामीणों को ऑनलाइन ठगी, फर्जी बैंक कॉल, क्यूआर कोड स्कैन, कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन धोखाधड़ी से बचने की जानकारी दी. एसपी ने लोगों को स्वस्थ रहकर कोरोना से बचने की टिप्स भी दिए. एसपी ने लोगों को जागरूक किया. बच्चों को टॉफी भी दिए. पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया. एसपी का कहना है कि रैली का उद्देश्य लोगों से मिलना, नक्सल, साइबर क्राइम, स्वास्थ्य, स्वच्छता, नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करना है.

SP launches public awareness campaign in cybercrime and naxalite issue in Mahasamund
रैली निकाल ग्रामीणों को जानकारी

पढ़ें: महासमुंद: शराब दुकान से 10 लाख लेकर भागा था सेल्समैन, रकम समेत 2 आरोपी गिरफ्तार

गांव-गांव में जाकर जागरूक करना नेक पहल

पुलिस के मुखिया को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में खुशी देखने को मिली. ग्रामीणों ने कहा कि एसपी द्वारा दी गई जानकारी पर अमल करेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि उनके इलाके में धोखाधड़ी अक्सर होते रहती है. अब गांव-गांव में जाकर जागरूक करना नेक पहल है. अब हमें फर्जीवाड़ा के बारे में जानकारी मिली है. पुलिस के लिए जो मन में डर बना रहता है. वह भी अब दूर हो रही है.

SP gave out cycle tour informed about cyber crime in every village
महासमुंद पुलिस ने निकाली साइकिल रैली
SP launches public awareness campaign in cybercrime and naxalite issue in Mahasamund
महासमुंद पुलिस लोगों के घर-घर जाकर कई जानकारियां दे रही

एसपी सामुदायिक भवन का रखेंगे आधारशिला

साइकिल यात्रा बोरियाझर, खट्टी तुस्दा, अमाकोनी होते हुए टुल्लू चौकी पहुंचेगी. एसपी टुल्लू चौकी में सामुदायिक भवन का आधारशिला रखेंगे. महासमुंद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर की पहल से ग्रामीणों में खुशी की लहर है. ग्रामीणों ने एसपी की जमकर तारीफ की.

Last Updated : Jan 4, 2021, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.