महासमुंद : जिले में हर साल की तरह इस साल भी पुलिस शहीदी दिवस मनाया गया. इसके लिए पुलिस विभाग ने पुलिस लाइन में शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें जिले से शहीद पुलिस जवान और अर्धसैनिक बल के परिवार के सदस्य शामिल हुए.
शहीद के परिवारों की सम्स्याओं का होगा निराकरण
इस दौरान SP जितेंद्र शुक्ला ने देश के लिए शहीद हुए जवानों के नाम पढ़े.इसके बाद शहादत देने वाले प्रदेश के वीर जवानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. जिले के 19 शहीद परिवारों से मिलकर एसपी ने उनकी समस्याएं सुनीं और इनका निपटारा, जल्द करने का आश्वासन दिया.
292 जवान हुए शहिद
सितंबर 2018 से लेकर इस साल अगस्त महीने तक देश भर में 292 जवान शहिद हुए हैं. सभी के नामों को मंच से पुकार कर उन्हे याद किया गया.
पढे़ं : धरमलाल कौशिक ने हरियाणा-महाराष्ट्र समेत उपचुनाव में किया BJP की जीत का दावा
इस घटना की याद में
21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में देश की सुरक्षा की पहली कतार में तैनात केरिपुबल के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना ने घात लगाकर हमला किया था. इस लड़ाई में 10 केरिपुबल के रण बांकुरों ने अपना बलिदान दिया था. जिसे आज भी पुलिस शहिदी दिवस के रूप में याद किया जाता है.