ETV Bharat / state

महासमुंद: रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए 9 संदिग्धों में 3 की रिपोर्ट नेगेटिव

author img

By

Published : May 14, 2020, 11:51 PM IST

Updated : May 15, 2020, 12:02 AM IST

महासमुंद में 9 लोगों का कोरोना रैपिड टेस्ट किया गया था, जिसमें जांच के बाद लिए गए सैंपलों को रायपुर के AIIMS में भेजा गया था. वहीं 3 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 6 लोगों की रिपोर्ट अभी बाकी है.

corona suspect in mahasamund
फाइल फोटो

महासमुंद: जिले में पाए गए 9 कोरोना संदिग्धों में तीन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बागबाहरा ब्लॉक का 1 और पिथौरा ब्लॉक के 2 केस की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं सराईपाली के छह संदिग्धों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. प्रशासन ने सराईपाली के सिंघोड़ा चेक पोस्ट में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों भी रैपिड टेस्ट किया है. इसमें नायाब तहसीलदार, आरआई, पटवारी और स्वास्थ्यकर्मी को रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है.

सभी के सैंपल को जांच के लिए भेजा राजधानी रायपुर के AIIMS में भेजा गया है. रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी कर्मचारियों का परीक्षण किया जा रहा है. इसके साथ ही सभी 6 मरीजों के परीजनों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने वाले कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कर क्वॉरेंटाइन किया गया है. कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बताया कि एक ही दिन में जिले में रैपिड टेस्ट में 9 लोग पॉजिटिव मिले हैं. अभी 3 लोगों की रिपोर्ट एम्स से नेगेटिव आ चुकी है. वहीं 6 लोग का रिपोर्ट आना बाकी है, जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.

पढ़ें- हेल्पलाइन से भी नहीं मिली हेल्प, चलते-चलते पैरों में पड़े छाले

प्रदेश में 4 केस एक्टिव

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के 60 मरीज पाए जा चुके हैं, जिनमें से 56 लोगों को ठीक किया जा चुका है. अब सिर्फ 4 एक्टिव केस बाकी हैं, जिनका इलाज रायपुर के एम्स में किया जा रहा है. सभी मरीजों के जल्दी ठीक होने की उम्मीद की जा रही है. वहीं प्रदेश में 25 जिले ग्रीन जोन, एक जिला रेड जोन और एक जिला आरेंज जोन में हैं.

महासमुंद: जिले में पाए गए 9 कोरोना संदिग्धों में तीन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बागबाहरा ब्लॉक का 1 और पिथौरा ब्लॉक के 2 केस की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं सराईपाली के छह संदिग्धों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. प्रशासन ने सराईपाली के सिंघोड़ा चेक पोस्ट में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों भी रैपिड टेस्ट किया है. इसमें नायाब तहसीलदार, आरआई, पटवारी और स्वास्थ्यकर्मी को रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है.

सभी के सैंपल को जांच के लिए भेजा राजधानी रायपुर के AIIMS में भेजा गया है. रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी कर्मचारियों का परीक्षण किया जा रहा है. इसके साथ ही सभी 6 मरीजों के परीजनों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने वाले कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कर क्वॉरेंटाइन किया गया है. कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बताया कि एक ही दिन में जिले में रैपिड टेस्ट में 9 लोग पॉजिटिव मिले हैं. अभी 3 लोगों की रिपोर्ट एम्स से नेगेटिव आ चुकी है. वहीं 6 लोग का रिपोर्ट आना बाकी है, जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.

पढ़ें- हेल्पलाइन से भी नहीं मिली हेल्प, चलते-चलते पैरों में पड़े छाले

प्रदेश में 4 केस एक्टिव

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के 60 मरीज पाए जा चुके हैं, जिनमें से 56 लोगों को ठीक किया जा चुका है. अब सिर्फ 4 एक्टिव केस बाकी हैं, जिनका इलाज रायपुर के एम्स में किया जा रहा है. सभी मरीजों के जल्दी ठीक होने की उम्मीद की जा रही है. वहीं प्रदेश में 25 जिले ग्रीन जोन, एक जिला रेड जोन और एक जिला आरेंज जोन में हैं.

Last Updated : May 15, 2020, 12:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.