महासमुंद: 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है. 26 जनवरी पर ध्वजारोहण, परेड सलामी, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियों का कार्यक्रम मिनी स्टेडियम में संपन्न किया जाएगा.
ध्वजारोहण के कार्यक्रम के लिए विधायक धनेंद्र साहू मौजूद रहेंगे. साथ ही 19 शहीद परिवारों का सम्मान किया जाएगा. ध्वजारोहण के बाद 14 प्लाटून की सलामी ली जाएगी. उसके बाद मुख्यमंत्री का प्रदेशवासियों को संदेश का वाचन होगा.
पढे़:सूरजपुर: कलेक्टर ने लिया गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा
समारोह में विभिन्न स्कूलों के 1 हजार 100 बच्चों की ओर से पीटी परेड की जाएगी. इसके बाद 6 सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न विभागों के झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा. इन झांकियों में सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा.