महासमुंद : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है. महासमुंद जिले के तीन ब्लॉक (पिथौरा, बसना,सरायपाली) में प्रथम चरण में चुनाव होने हैं. जिसे लेकर 759 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 99 संवेदनशील और 90 अति संवेदनशील केंद्र हैं.
759 मतदान केंद्र के लिए 843 मतदान दल बनाए गए हैं. एक मतदान दल में कुल 5 कर्मचारी शामिल हैं. इस प्रकार 4215 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
4 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
कुल 4 लाख 24 हजार 789 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 2,11,943 है जबकि पुरुष वोटरों की संख्या 2 लाख से अधिक है. 28 जनवरी को सुबह 7 बजे से 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे. जिसे लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं.