महासमुंद: महाराष्ट्र से मजदूर कालाहांडी (ओडिशा) में अपने घर पैदल जा रहे थे. महासमुंद के पास पिकअप ने शनिवार रात मजदूरों को कुचल दिया. हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ड्राइवर वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गया.
मुंबई में काम करते थे मजदूर
बता दें कि दोनों मजदूर भूपेन्द्र पटेल और वैष्णो पटेल कालाहांडी (ओडिशा) के निवासी थे और अपने घर पैदल जा रहे थे. मजदूरों ने बताया कि वे सभी मुम्बई की महालक्ष्मी फैक्ट्री में काम करते थे और लॉकडाउन होने से अपने घर वापस जा रहे थे.
फिलहाल पुलिस ने दोनों मजदूरोंं का पोस्टमार्टम कर शव को कालाहांडी (ओडिशा) रवाना किया है. वहीं वाहन चालक पर मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश की जा रही है.
पढ़ें- IMPACT : 2 महीने से फंसे थे NMDC के मजदूर, झारखंड सरकार की यात्री बस से हुए रवाना
हादसों के शिकार हो रहे मजदूर
बता दें कि देश सहित प्रदेश में भी पहले इस तरह के हादसे सामने आ रहे हैं. देश-प्रदेश के कई हिस्सों में मजदूर अपने घरों के लिए निकले हैं. वहीं कुछ मजदूर ट्रेन से तो कुछ ट्रकों, मालवाहक, बस में लंबा सफर कर अपने घर लौट रहे हैं. लेकिन इसी बीच मजदूर दर्दनाक हादसों का शिकार हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश के औरैया में शनिवार को हुए हादसों में से ज्यादा मजदूरों की मौत हो गई थी.