ETV Bharat / state

महासमुंद: गौठानों में जमा किया जा रहा है पैरा, अबतक 78 टन से ज्यादा एकत्रित - mahasamund news

छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी का क्रियान्वयन किया जा रहा है. कृषि विभाग के अधिकारी मैदानी अमले के साथ पैरा एकत्रित कर रहे हैं. महासमुंद में गौठानों के लिए अबतक 78 टन से ज्यादा पैरा एकत्रित किया जा चुका है. प्रशासन किसानों से पैरा दान करने की अपील कर रहा है.

people-collecting-paira-in-gouthans-under-suraji-village-scheme-in-mahasamund
गौठानों में पैरों का किया जा रहा संग्रहण
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 4:21 PM IST

महासमुंद: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी 'सुराजी गांव योजना' के तहत गौठानों का निर्माण कराया गया है. गौठानों में भारी संख्या में गायों को रखा गया है. अब ग्रामीण भी गौठानों को सफल बनाने की पहल में लग गए हैं. ग्रामीण नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी के तहत बनाए गए गौठानों में पैरा एकत्रित कर रहे हैं, ताकि गायों को चारे की कमी न हो.

People collecting paira in Gouthans under Suraji village scheme in mahasamund
गौठानों में पैरों का किया जा रहा संग्रहण

पढ़ें: जशपुर: सीएम भूपेश बघेल ने किया गम्हरिया गौठान का अवलोकन, खुद चारा काट कर मवेशियों को खिलाया

महासमुंद में प्रशासन की मदद से जिले में चयनित गौठानों का क्रियान्वयन किया जा रहा है. कृषि विभाग अधिकारी मैदानी अमले के साथ गौठानों में पैरा दान करने की अपील कर रहे हैं. मैदानी अमल आस-पास के गांवों में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. किसानों के खेतों से हार्वेस्टर से धान फसल कटाई करने के बाद पैरा को गौठान में देने की गुजारिश कर रहे हैं. लोग भी पैरा दान करने को लेकर दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का हिन्दुत्व कार्ड: पहले 'गाय' और अब 'राम' के नाम पर सियासत !

46 गौठानों में 78 टन से ज्यादा पैरा एकत्रित

कृषि विभाग के उप संचालक एसआर डोंगरें ने बताया कि जिले में अब तक 46 गौठानों में 78 टन से ज्यादा पैरा एकत्रित किया जा चुका है. लोग भारी मात्रा में पैरा दान कर रहे हैं. पैरा को गायों के लिए गौठानों में रखाया जा चुका है. उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रति सप्ताह मैदानी अमला कृषकों के खेत पर पड़े पैरा को संग्रहित करते हैं. गौठानों में दान करने के लिए लोगों से अपील किया जा रहा है.

13 गौठानों में 38 ट्राली पैरा एकत्रित किया गया

महासमुंद विकासखंड के 13 गौठानों में 38 ट्राली पैरा एकत्रित किया गया है. गौठानों में 19 टन पैरा दान कराकर संग्रहित किया गया है. बेलर मशीन के माध्यम से 3 हजार 9 बंडल पैरा लाया गया. गायों के चारे के लिए 36.10 टन पैरा एकत्रित कराया जा चुका है.

किसानों से गौठानों में पैरा दान करने की अपील

बागबाहरा के 2 गौठानों में 16 ट्राली पैरा एकत्रित किया गया. पिथौरा के 14 गौठानों में 83 ट्राली और 8.30 टन पैरा संग्रहण कराया गया. बसना के 14 गौठानों में 111 ट्राली और मात्रा 11.10 टन पैरा एकत्रित किया गया. इसी तरह सरायपाली के 3 गौठानों में 29 ट्राली पैरा पशुओं के लिए संग्रहित किया गया. किसानों से अधिक से अधिक पैरा गौठानों में दान कर संग्रहण कराने की अपील की है.

महासमुंद: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी 'सुराजी गांव योजना' के तहत गौठानों का निर्माण कराया गया है. गौठानों में भारी संख्या में गायों को रखा गया है. अब ग्रामीण भी गौठानों को सफल बनाने की पहल में लग गए हैं. ग्रामीण नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी के तहत बनाए गए गौठानों में पैरा एकत्रित कर रहे हैं, ताकि गायों को चारे की कमी न हो.

People collecting paira in Gouthans under Suraji village scheme in mahasamund
गौठानों में पैरों का किया जा रहा संग्रहण

पढ़ें: जशपुर: सीएम भूपेश बघेल ने किया गम्हरिया गौठान का अवलोकन, खुद चारा काट कर मवेशियों को खिलाया

महासमुंद में प्रशासन की मदद से जिले में चयनित गौठानों का क्रियान्वयन किया जा रहा है. कृषि विभाग अधिकारी मैदानी अमले के साथ गौठानों में पैरा दान करने की अपील कर रहे हैं. मैदानी अमल आस-पास के गांवों में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. किसानों के खेतों से हार्वेस्टर से धान फसल कटाई करने के बाद पैरा को गौठान में देने की गुजारिश कर रहे हैं. लोग भी पैरा दान करने को लेकर दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का हिन्दुत्व कार्ड: पहले 'गाय' और अब 'राम' के नाम पर सियासत !

46 गौठानों में 78 टन से ज्यादा पैरा एकत्रित

कृषि विभाग के उप संचालक एसआर डोंगरें ने बताया कि जिले में अब तक 46 गौठानों में 78 टन से ज्यादा पैरा एकत्रित किया जा चुका है. लोग भारी मात्रा में पैरा दान कर रहे हैं. पैरा को गायों के लिए गौठानों में रखाया जा चुका है. उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रति सप्ताह मैदानी अमला कृषकों के खेत पर पड़े पैरा को संग्रहित करते हैं. गौठानों में दान करने के लिए लोगों से अपील किया जा रहा है.

13 गौठानों में 38 ट्राली पैरा एकत्रित किया गया

महासमुंद विकासखंड के 13 गौठानों में 38 ट्राली पैरा एकत्रित किया गया है. गौठानों में 19 टन पैरा दान कराकर संग्रहित किया गया है. बेलर मशीन के माध्यम से 3 हजार 9 बंडल पैरा लाया गया. गायों के चारे के लिए 36.10 टन पैरा एकत्रित कराया जा चुका है.

किसानों से गौठानों में पैरा दान करने की अपील

बागबाहरा के 2 गौठानों में 16 ट्राली पैरा एकत्रित किया गया. पिथौरा के 14 गौठानों में 83 ट्राली और 8.30 टन पैरा संग्रहण कराया गया. बसना के 14 गौठानों में 111 ट्राली और मात्रा 11.10 टन पैरा एकत्रित किया गया. इसी तरह सरायपाली के 3 गौठानों में 29 ट्राली पैरा पशुओं के लिए संग्रहित किया गया. किसानों से अधिक से अधिक पैरा गौठानों में दान कर संग्रहण कराने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.