ETV Bharat / state

सूदखोरी के दंश ने फिर ली किसान की जान, आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट - FARMER DIED BY SUICIDE

बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में किसान ने अपनी जान दे दी है.बताया जा रहा है कि मामला सूदखोरी से जुड़ा हुआ है.

farmer troubled by moneylender
सूदखोरी के दंश ने फिर ली किसान की जान (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 17, 2025, 7:18 PM IST

बिलासपुर : सकरी थाना क्षेत्र के भरनी गांव में एक किसान ने अपनी जान दे दी है.बताया जा रहा है कि किसान ने कर्ज लिया था,जिसे लेकर वो काफी परेशान रहता था. वहीं परिजनों का आरोप है कि ज्वाला खांडे नामक शख्स किसान को परेशान कर रहा था.जिससे तंग आकर किसान ने आत्मघाती कदम उठा लिया. किसान का शव जहां से बरामद हुआ है वहां पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है.जिसकी जांच की जा रही है.

ये पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है. मृतक के साथी अजय वस्त्रकार ने बताया कि ग्राम भरनी में रहने वाले किसान बृजभान सिंह अपने खेत मे लगे बोर को बंद करने गया था. इसके बाद वो लौटकर घर नही आया. करीब चार बजे परिवार के सदस्य खेत पहुंचे तो बृजभान बेहोशी की हालत में था. जिसे आवाज दिया तब भी नहीं उठा. इससे परिवार के अन्य सदस्य भी वहां पहुंच गए. वहीं बगल के टेबल पर एक सुसाइड नोट भी मिला है.

सूदखोरी के दंश ने फिर ली किसान की जान (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

बेहोश बृजभान को तत्काल सिम्स अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.सूचना पर सकरी पुलिस मौके पर पहुंचकर सुसाइड नोट जब्त किया है.मामले में सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया की बृजभान सिंह नाम के व्यक्ति ने आत्महत्या की है. जिसका सकरी थाने में मर्ग कायम किया गया है-अजय वस्त्रकार, मृतक का साथी

सूदखोरी से तंग आकर दी जान : पुलिस पूछताछ में पता चला कि मृतक ने ज्वाला खांडे नामक व्यक्ति से कर्ज लिया था. जिसे वर्ष 2023 में 90 हजार वापस कर चुका था. इसके बाद भी ज्वाला खांडे मृतक से तीन लाख अलग से वापस मांग रहा था. इससे तंग आकर किसान ने खुदकुशी कर ली.

जांच में यह पता चला है कि जो मृतक है वो कर्ज से परेशान था. जो सुसाइड कर एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जांच के बाद अपराध पंजीबद्ध कर कर्जा एक्ट की धारा जोड़कर आरोपी ज्वाला खांडे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है- निमितेश सिंह,सीएसपी सिविल लाइन

पुलिस की माने तो आरोपी ने मृतक के ऋण पुस्तिका को बंधक बनाकर रखा है.जिसके कारण बृजभान परेशान रहता था. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेजा है.

बिना काउंसलिंग सहायक शिक्षकों के प्रमोशन और पदस्थापना पर रोक, बिलासपुर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

किसान से रिश्वत लेकर धान खरीदी, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन, बारदाना प्रभारी, प्राधिकृत को नोटिस

छात्र के साथी ने पीठ पर डाला एसिड, स्वामी आत्मानंद स्कूल का मामला

बिलासपुर : सकरी थाना क्षेत्र के भरनी गांव में एक किसान ने अपनी जान दे दी है.बताया जा रहा है कि किसान ने कर्ज लिया था,जिसे लेकर वो काफी परेशान रहता था. वहीं परिजनों का आरोप है कि ज्वाला खांडे नामक शख्स किसान को परेशान कर रहा था.जिससे तंग आकर किसान ने आत्मघाती कदम उठा लिया. किसान का शव जहां से बरामद हुआ है वहां पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है.जिसकी जांच की जा रही है.

ये पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है. मृतक के साथी अजय वस्त्रकार ने बताया कि ग्राम भरनी में रहने वाले किसान बृजभान सिंह अपने खेत मे लगे बोर को बंद करने गया था. इसके बाद वो लौटकर घर नही आया. करीब चार बजे परिवार के सदस्य खेत पहुंचे तो बृजभान बेहोशी की हालत में था. जिसे आवाज दिया तब भी नहीं उठा. इससे परिवार के अन्य सदस्य भी वहां पहुंच गए. वहीं बगल के टेबल पर एक सुसाइड नोट भी मिला है.

सूदखोरी के दंश ने फिर ली किसान की जान (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

बेहोश बृजभान को तत्काल सिम्स अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.सूचना पर सकरी पुलिस मौके पर पहुंचकर सुसाइड नोट जब्त किया है.मामले में सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया की बृजभान सिंह नाम के व्यक्ति ने आत्महत्या की है. जिसका सकरी थाने में मर्ग कायम किया गया है-अजय वस्त्रकार, मृतक का साथी

सूदखोरी से तंग आकर दी जान : पुलिस पूछताछ में पता चला कि मृतक ने ज्वाला खांडे नामक व्यक्ति से कर्ज लिया था. जिसे वर्ष 2023 में 90 हजार वापस कर चुका था. इसके बाद भी ज्वाला खांडे मृतक से तीन लाख अलग से वापस मांग रहा था. इससे तंग आकर किसान ने खुदकुशी कर ली.

जांच में यह पता चला है कि जो मृतक है वो कर्ज से परेशान था. जो सुसाइड कर एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जांच के बाद अपराध पंजीबद्ध कर कर्जा एक्ट की धारा जोड़कर आरोपी ज्वाला खांडे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है- निमितेश सिंह,सीएसपी सिविल लाइन

पुलिस की माने तो आरोपी ने मृतक के ऋण पुस्तिका को बंधक बनाकर रखा है.जिसके कारण बृजभान परेशान रहता था. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेजा है.

बिना काउंसलिंग सहायक शिक्षकों के प्रमोशन और पदस्थापना पर रोक, बिलासपुर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

किसान से रिश्वत लेकर धान खरीदी, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन, बारदाना प्रभारी, प्राधिकृत को नोटिस

छात्र के साथी ने पीठ पर डाला एसिड, स्वामी आत्मानंद स्कूल का मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.