कांकेर: बस्तर के उत्तर बस्तर कांकेर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. फोर्स के जवानों ने नक्सल मुठभेड़ के बाद 8 लाख के इनामी नक्सली मोतीराम ऊर्फ राकेश उसेंडी को अरेस्ट किया है. आरोपी नक्सलियों की 5 नंबर कंपनी के प्लाटून नंबर दो का कमांडर है. कांकेर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यह जानकारी मीडिया को दी है.
सितरम की पहाड़ी से नक्सली अरेस्ट: कांकेर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी नक्सली को एक नक्सल ऑपरेशन के बाद अरेस्ट किया गया है. गुरुवार को छोटे बेठिया के सितरम गांव की पहाड़ी से अरेस्ट किया गया. यहां डीआरजी और बीएसएफ की टीम ने नक्सलियों को घेर लिया था. उसके बाद गुरुवार को मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर के बाद खूंखार नक्सली को गिरफ्तार किया गया. नक्सली मोतीराम ऊर्फ राकेश उसेंडी पर आठ लाख रुपये का इनाम था.
नक्सली मोतीराम ऊर्फ राकेश उसेंडी के पास से एक भरमार बंदूक, एक देसी एयरगन पिस्टल और सात देसी बीजीएल बरामद किया गया है. इसके अलावा नक्सल सामान भी फोर्स को मिला है- संदीप पटेल, एडिशनल एसपी, कांकेर
कैसे गिरफ्त में आया खूंखार नक्सली राकेश उसेंडी ?: कांकेर के एडिशनल एसपी संदीप पटेल ने बताया कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर गुरुवार को डीआरजी और बीएसएफ की टीम छोटेबेठिया में कांकेर नारायणपुर के बॉर्डर इलाके पर गई. यहां सितरम और कोंगे के बीच जंगल पहाड़ी पर जैसे ही टीम पहुंची. उनका सामना नक्सलियों से हो गया. पहले से घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. उसके बाद फोर्स ने भी माकूल जवाब दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग से नक्सली भाग खड़े हुए. इस दौरान सर्चिंग में फोर्स ने नक्सली मोतीराम उर्फ राकेश उसेंडी को पकड़ने में सफलता हासिल की. इस नक्सल ऑपरेशन में फोर्स ने नक्सलियों के पुराने डेरा को तबाह कर दिया.