महासमुंद: जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा शुक्रवार को महासमुंद के दौरे पर रहे. यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मंत्री कवासी लखमा महासमुंद जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कोविड-19 के मरीजों के लिए तैयार किए जा रहे कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया.
कोविड-19 के बढ़ते मरीज को देखते हुए राज्य शासन के आदेश पर महासमुंद में कोविड-19 अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है. इस अस्पताल में वो सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जो कोविड-19 के अस्पताल के लिए जरूरी होती हैं.
सरगुजा: गर्भवती महिलाओं के लिए बन रहा क्वॉरेंटाइन सेंटर, कर्मचारी भी होंगी महिलाएं
मंत्री ने की तारीफ
महासमुंद जिले के साथ-साथ अब आसपास के क्षेत्रों के लोगों का इलाज इसी अस्पातल में हो सकेगा. इस अस्पताल में मरीजों के लिए रूम और कैंटिन की सुविधाएं दी जा रही हैं. अस्पताल की तैयारियों को देखकर मंत्री जिला प्रशासन की तारीफ भी की. मंत्री लखमा ने जिला प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि एम्स की तर्ज पर महासमुंद जिला अस्पताल को तैयार किया है और कोविड-19 के बाद यह अस्पताल जिला अस्पताल में शामिल होकर और अच्छा काम करेगा.
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मरीज
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए लगातार मरीजों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है. हाल ही में राजधानी रायपुर में इनडोर स्टेडियम को कोविड वार्ड में तब्दील किया गया है. जिससे की मरीजों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.