कोरिया : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटर्स में उत्साह है. पटना नगर पंचायत चुनाव के तहत मतदान प्रक्रिया आज सुबह 8:00 बजे से जारी है. जिले के एकमात्र नगरीय निकाय में मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने रिटर्निंग अफसर उमेश पटेल के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और लोगों से मतदान करने की अपील की. वहीं, रिटर्निंग अफसर ने मतदान केंद्रों पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पहला वोट डालकर शुरुआत: भाजपा प्रत्याशी गायत्री सिंह ने पहला वोट डालकर मतदान की शुरुआत की. इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी पिंकी अखिलेश गुप्ता ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
महिला मतदाता ज्यादा: पटना नगर पंचायत के 15 वार्डों में कुल 4,298 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, जिनमें 2,099 पुरुष और 2,199 महिला मतदाता शामिल हैं. खास बात यह है कि यहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है.
चुनाव में 16 पदों के लिए मतदान: इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 1 और वार्ड पार्षद के 15 पदों के लिए मतदान हो रहा है. चुनावी खर्च सीमा अध्यक्ष पद के लिए 6 लाख और वार्ड पार्षद पद के लिए 1 लाख रुपये निर्धारित की गई है.
एमसीबी जिले में वोटर्स में उत्साह: एमसीबी जिले की चार नगर पंचायत, एक नगर पालिका और एक नगर निगम में नगरीय निकाय चुनाव का मतदान आज सुबह से शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और मतदाता पूरे जोश के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. सुबह 8 बजे से ही मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती रही, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. प्रशासन की सख्ती के चलते मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो रहा है. सुबह दस बजे तक चिरमिरी में 11.78%, मनेंद्रगढ़ में 14.31%, झगड़ाखंड में 23.15%, खोंगापानी में 14.00%, नई लेदरी में 19.50%, जनकपुर में 22.73% मतदान हुआ.
15 फरवरी को होगा परिणाम घोषित: मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. 15 फरवरी को मतगणना होगी, जिसके बाद नगर पंचायत को नया नेतृत्व मिलेगा.