महासमुंद : आबकारी मंत्री कवासी लखमा रविवार को महासमुंद जिले के दौरे पर रहे. कलेक्टर कार्यालय में जिले के प्रशासनिक अमले की समीक्षा बैठक ली. इसमें जिले के चारों विधायक, कलेक्टर और सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
इस दौरान लखमा ने भूपेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में समीक्षा की. साथ 2 अक्टूबर को प्रदेश में शुरू होने वाले मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को लेकर चर्चा की.
लखमा ने प्रदेश में मध्यान्ह भोजन में दिये जाने वाले अंडे को लेकर कहा कि जिस क्षेत्र में अंडा वितरण किया जाना है, उसका शुभारंभ 2 अक्टूबर को होगा. जिस क्षेत्र में नहीं दिया जाना है, उसके लिए भी उपाय निकाला गया है. जिसकी पूरी जानकारी मुख्यमंत्री 2 अक्टूबर को देंगे.
पढ़ें : महासमुंद: ग्रामीणों ने दो अधिकारियों को बनाया बंदी, की ये मांग
'भाजपा के पास कोई काम नहीं'
उन्होंने अंडे पर सियासत के सवाल पर कहा कि 'भाजपा के पास कोई काम नहीं है. भाजपा ने 15 साल में कोई काम नहीं किया, जिसे वो नहीं बता सकते.
'दंतेवाड़ा उपचुनाव का जो परिणाम सामने आया है, उससे भाजपा के पेट में और भी दर्द होगा. चुनाव परिणाम ने भूपेश बघेल के कामों की सफलता को दर्शाया है'.