महासमुंद: दुर्ग में राजस्व निरीक्षक पर हुई कार्रवाई के विरोध में प्रदेशभर के राजस्व निरीक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.
मामले की सही तरह से जांच नहीं हुई
राजस्व निरीक्षक अजय श्रीवास्तव ने मामले को गलत बताते हुए कहा कि 'सही तरह से जांच नहीं की गई है. दुर्ग के राजस्व निरीक्षक को बिना सही जांच के ही तुरंत एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया'.
भूख हड़ताल पर आड़िग रहेगा संघ
इस मामले लेकर सभी राजस्व निरीक्षकों का निर्णय है की कारण के स्पष्ट और विभागीय जांच नहीं होने की सूरत में एफआईआर दर्ज नहीं होनी चाहिए. मामले में दोषी व्यक्ति के ऊपर कार्रवाई की जानी चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता तो राजस्व निरीक्षक संघ भूख हड़ताल पर आडिग रहेगा.
लोगों का काम ठप
राजस्व निरीक्षकों की हड़ताल के चलते राजस्व विभाग और लोगों का काम पूरी तरह से ठप हो गया है. बता दें कि जिले के लगभग 29 राजस्व निरीक्षक 9 मई से हड़ताल पर हैं.
ये था मामला
बीते दिनों जिले में पट्टा बांटा गया था जिसमें गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. इसपर कलेक्टर ने बिना विभागीय जांच के राजस्व निरीक्षक को निलंबित कर जेल भेज दिया था. जिसपर साथी राजस्व निरीक्षकों का कहना है कि मामले में पहले विभागीय जांच करानी चाहिए थी.