महासमुंद : बीजेपी नेता और पूर्व विधायक डॉक्टर विमल चोपड़ा के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है. विमल चोपड़ा पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने का आरोप है. ये आरोप सर्व आदि दल ने लगाए हैं. सर्व आदि दल ने इस मामले में विमल चोपड़ा पर सख्त कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है. ऐसा ना होने पर पूरे प्रदेश में आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
हेट स्पीच का मामला दर्ज करने की मांग : विमल चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मणिपुर और छत्तीसगढ़ को लेकर एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट के नीचे धर्मांतरण लिखा था, जिसे लेकर सर्व आदि दल ने ऐतराज जताया. सर्व आदि दल इस पोस्ट को हेट स्पीच से जोड़कर देख रहा है. इसलिए पूर्व विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. सर्व आदि दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण पन्नालाल की अगुआई में संगठन ने पुलिस से शिकायत की है. सर्व आदि दल ने मांग की है कि पूर्व विधायक चोपड़ा पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हेट स्पीच का मामला दर्ज होना चाहिए. वहीं मामले में पूर्व विधायक कुछ भी कहने से मना कर दिया है.
इस बेहद आपत्तिजनक पोस्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पुलिस स्वतः संज्ञान नहीं लेते हैं तो पूरे प्रदेश भर मे आंदोलन किया जायेगा. -अरुण पन्नालाल, सर्व आदि दल
वहीं एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे ने तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है.
महासमुंद के पूर्व विधायक और बीजेपी से टिकट के दावेदार डॉ विमल चोपड़ा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट डाला है. इसे आपत्तिजनक मानते हुए सर्व आदि दल ने पुलिस से शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है.