महासमुंद: महासमुंद के तेंदूकोना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां चार अक्टूबर को जेवी ज्वैलर्स के यहां धोखाधड़ी की घटना हुई थी. इस केस में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों रिश्ते में ससुर दामाद हैं. पुलिस ने इनके पास से 2 लाख से ज्यादा के गहने बरामद किए हैं.
एसपी ने किया मामले का खुलासा: इस पूरे केस का खुलासा महासमुंद एसपी धर्मेंद्र सिंह ने किया है. उन्होंने बताया कि आदर्श नगर चरौदा भिलाई निवासी सागर राठौर और सेवाराम सोलंकी के पास से 20 ग्राम से अधिक सोना और 1 किलो से अधिक चांदी जब्त किया गया है. दोनों ने जेवी ज्वैलर्स के मालिक को चूना लगाया था. चार अक्टूबर को दोनों आरोपियों ने इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया था. 10 अक्टूबर को आरोपियों की गिरफ्तारी हुई.
क्या है पूरा मामला?: चार अक्टूबर को दोनों आरोपी सुबह 11 बजे जेवी ज्वैलर्स में पहुंचे. उन्होंने सोने और चांदी के जेवरात खरीदने और बेचने की बात कही. इस दौरान उन्होंने जेवी ज्वैलर्स के मालिक को एक माला देने की बात कही. उसके बाद वह करीब एक किलो चांदी के जेवरात और 20 ग्राम से अधिक सोने के जेवरात लेकर वहां से फरार हो गए. उसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. चार अक्टूबर से पुलिस इस केस की जांच में जुट गई. जिसके बाद पुलिस ने 10 अक्टूबर को आरोपी को गिरफ्तार किया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.