महासमुंदः यहां के विधायक विनोद चंद्राकर पर एयर इंडिया की महिलाकर्मी के साथ दुर्व्यवहार की बात को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें चल रही हैं. मामला 7 सितंबर का है जब विधायक अपने दोस्त के साथ रायपुर माना एयरपोर्ट से रांची को जा रहे थे, तब उनका एयरपोर्ट में री-चेकिंग के दौरान ड्यूटी पर मौजूद महिला कर्मचारी से बहस हो गई थी. विधायक ने मामले की शिकायत एयर इंडिया से की है.
विधायक विनोद चंद्राकर का आरोप है कि एयरपोर्ट पर री-चेकिंग के दौरान महिलाकर्मी द्वारा उनके साथ कॉपरेट नहीं किया गया था. इसे लेकर एयर इंडिया के सीएमडी अश्वनी लोहानी को मोबाइल पर बात किया था. उन्होंने व्हाट्सएप के माध्यम से लिखित शिकायत भेजने की बात कही थी. इसके अलावा उन्होंने दूसरे दिन वापस लौटने की व्यवस्था करने की बात कही था, लेकिन उनके द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई.
हो जाएगा दूध का दूध, पानी का पानी
विधायक चंद्राकर का कहना है कि जिस तरह एयरपोर्ट में महिलाकर्मी ने उनके साथ बर्ताव किया था. ऐसे ही उनका बर्ताव आम आदमी के साथ भी होता होगा. इसी कारण मामले की शिकायत एयर इंडिया के हॉयर अथॉरिटी से की है. उन्होंने महिलाकर्मी के साथ दुर्व्यवहार की बात को कोरा आरोप बताया है. साथ ही मामले को साफ करने के लिए सीसीटीवी कैमरा चेक करने की बात कही है.