महासमुंद: कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने एक संदेश जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि मानसून के दौरान खुद की सुरक्षा के साथ मवेशियों का भी विशोष ख्याल रखें. कलेक्टर गोयल ने कहा कि बारिश के मौसम में पशुओं का खास ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में पशुओं को कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. जिसके कारण कई बार उनकी जान चली जाती है.
उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में मवेशियों को खूर और मुख संबंधी बीमारियां होती है. इससे भैंस, गाय, बकरी विशेष रूप से प्रभावित होती है. ऐसे में उनका विशेष ख्याल रखना चाहिए. कलेक्टर ने किसानों को समझाते हुए कहा कि बारिश से बचने के लिए तिरपाल और छप्पर का इंतजाम करें.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ : 50 से अधिक गोवंश की मौत, सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश
आपदा, घटना या दुर्घटना की जानकारी के हेल्पलाइन नंबर
पशु चिकित्सा विभाग ने 21 जुलाई से टीकाकरण अभियान शुरू किया था. जिसके तहत पशुओं को टीका लगाया जाना है. इसके अलावा आपदा, घटना या दुर्घटना की जानकारी के लिए विभाग ने हेल्प लाइन नंबर 077 23 2233 05 जारी किया गया है.
मवेशियों की मौत के बाद कलेक्टर सचेत
गौरतलब है कि बिलासपुर में मवेशियों की मौत के बाद महासमुंद कलेक्टर ने यह आदेश जारी करते हुए पूरे जिलेवासियों और अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है. इस दौरान पशुओं का विशेष ध्यान रखने की भी बात कही गई है.