ETV Bharat / state

सिरपुर: पुरातत्व विभाग के आश्वासन पर मजदूरों ने खत्म की हड़ताल - सिरपुर में मजदूरों की हड़ताल

सिरपुर में मजदूरों ने पुरातत्व विभाग के आश्वासन पर अपनी हड़ताल खत्म कर दी है. मजदूरों ने कहा कि तीन दिन के अंदर उन्हें वापस काम पर नहीं बुलाया गया तो वे राजधानी रायपुर में उग्र आंदोलन करेंगे.

labours end strike in sirpur
मजदूरों ने खत्म की हड़ताल
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 5:56 PM IST

महासमुंद/सिरपुर: पुरातत्त्व विभाग में काम करने वाले मजदूरों को काम से निकाल दिया गया. जिसके विरोध में मजदूर दस दिनों से हड़ताल पर थे. लेकिन इन दस दिनों के बीच शासन-प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. सोमवार को प्रदेश मजदूर कांग्रेस (इंटक) के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह बैस ने मजदूरों से मुलाकात की और आला अधिकारियों को मौके पर बुलाया. मजदूरों और अधिकारियों के बीच चर्चा हुई, मजदूरों ने तीन दिन के अंदर काम पर बुलाए जाने की मांग की. फिलहाल, पुरातत्व विभाग के आश्वासन पर मजदूरों ने हड़ताल खत्म कर दी है.

मजदूरों ने खत्म की हड़ताल

राकेश सिंह बैस ने कहा कि ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत की वजह से मजदूर पिछले 1 महीने से घर पर बैठे हुए हैं. जिसके कारण वे हड़ताल करने पर मजबूर हो गए हैं. मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा है. बिना काम के मजदूर कैसे रहेंगे, कैसे अपने परिवार का पेट भरेंगे? उन्होंने कहा कि तीन दिन के अंदर मजदूरों की मांग पूरी नहीं की जाती है तो वे रायपुर में पुरातत्व विभाग के मुख्यालय के सामने उग्र आंदोलन करेंगे.

पढ़ें-महासमुंद : कर्माचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल, ठेका खत्म करने की मांग

इंजीनियर ने किया आरोपों का खंडन

पुरातत्त्व विभाग के इंजीनियर ने कहा कि मजदूरों का हड़ताल पर बैठना अवैध है. इसकी टेंडर प्रक्रिया केंद्र से होती है. जैसा आदेश आता है, हम पालन करते हैं. हमारी किसी के साथ मिलीभगत नहीं है. वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग के अधिकारियों ने मजदूरों को 3 दिन के अंदर काम पर बुलाया जाने का आश्वासन दिया है.

'ठेकेदार काम से निकाल देते हैं'

मजदूरों ने बताया कि फरवरी 2020 से उन्हें ठेका पद्धति पर काम कराया जा रहा है. ठेकेदार उन्हें एक महीने काम कराने के बाद निकाल देते हैं. इस कोराना संकट में वैसे ही बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, कहां जाए. उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि उन्हें पहले जैसे काम पर रखा जाए और भुगतान किया जाए.

महासमुंद/सिरपुर: पुरातत्त्व विभाग में काम करने वाले मजदूरों को काम से निकाल दिया गया. जिसके विरोध में मजदूर दस दिनों से हड़ताल पर थे. लेकिन इन दस दिनों के बीच शासन-प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. सोमवार को प्रदेश मजदूर कांग्रेस (इंटक) के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह बैस ने मजदूरों से मुलाकात की और आला अधिकारियों को मौके पर बुलाया. मजदूरों और अधिकारियों के बीच चर्चा हुई, मजदूरों ने तीन दिन के अंदर काम पर बुलाए जाने की मांग की. फिलहाल, पुरातत्व विभाग के आश्वासन पर मजदूरों ने हड़ताल खत्म कर दी है.

मजदूरों ने खत्म की हड़ताल

राकेश सिंह बैस ने कहा कि ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत की वजह से मजदूर पिछले 1 महीने से घर पर बैठे हुए हैं. जिसके कारण वे हड़ताल करने पर मजबूर हो गए हैं. मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा है. बिना काम के मजदूर कैसे रहेंगे, कैसे अपने परिवार का पेट भरेंगे? उन्होंने कहा कि तीन दिन के अंदर मजदूरों की मांग पूरी नहीं की जाती है तो वे रायपुर में पुरातत्व विभाग के मुख्यालय के सामने उग्र आंदोलन करेंगे.

पढ़ें-महासमुंद : कर्माचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल, ठेका खत्म करने की मांग

इंजीनियर ने किया आरोपों का खंडन

पुरातत्त्व विभाग के इंजीनियर ने कहा कि मजदूरों का हड़ताल पर बैठना अवैध है. इसकी टेंडर प्रक्रिया केंद्र से होती है. जैसा आदेश आता है, हम पालन करते हैं. हमारी किसी के साथ मिलीभगत नहीं है. वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग के अधिकारियों ने मजदूरों को 3 दिन के अंदर काम पर बुलाया जाने का आश्वासन दिया है.

'ठेकेदार काम से निकाल देते हैं'

मजदूरों ने बताया कि फरवरी 2020 से उन्हें ठेका पद्धति पर काम कराया जा रहा है. ठेकेदार उन्हें एक महीने काम कराने के बाद निकाल देते हैं. इस कोराना संकट में वैसे ही बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, कहां जाए. उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि उन्हें पहले जैसे काम पर रखा जाए और भुगतान किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.