ETV Bharat / state

जानिए, क्या हैं लोकसभा चुनाव में युवाओं के मुद्दे, क्या चाहता है यूथ - bjp

इस बार चुनाव में युवाओं की भूमिका भी काफी अहम मानी जा रही है. ईटीवी भारत ने युवाओं से उनके मुद्दों को जानने की कोशिश की.

युवा वर्ग
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 3:07 PM IST

Updated : Apr 1, 2019, 4:14 PM IST

वीडियो
महासमुंदः लोकसभा चुनाव की तारीखें पास आ रही हैं. इसे लेकर युवाओें में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बार चुनाव में युवाओं की भूमिका भी काफी अहम मानी जा रही है. ईटीवी भारत ने युवाओं से उनके मुद्दों को जानने की कोशिश की.


हमसे बातचीत करते हुए युवाओं ने सबसे ज्यादा रोजगार के मुद्दे पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में उनके लिए रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा होगा.

रोजगार होगा प्रमुख मुद्दा
युवाओं का कहना है कि सही पढ़ाई और रोजगार नहीं मिलने से युवा भटक रहे हैं. हम उन्हीं उम्मीदवार को इस बार वोट देंगे जो युवाओं को अपने एजेंडे में आगे रखे. वहीं कुछ युवाओं का कहना है कि हम देश हित को ध्यान में रखेंगे. क्योंकि देश की सुरक्षा सबसे अहम है. कुछ युवाओं ने किसानों के हित में सोचने वाली सरकार बनाने की बात कही.

एक हो मापदंड
इधर, लड़कियों ने कहा कि जब भी कोई वैकेंसी निकले तो हर वर्ग के लिए एक ही फीस और एक ही मापदंड होना चाहिए. आरक्षण को भी एक जगह तक ही सिमित रखना चाहिए. जिससे मिडिल क्लास हमेशा तकलीफ में रहता है.

वीडियो
महासमुंदः लोकसभा चुनाव की तारीखें पास आ रही हैं. इसे लेकर युवाओें में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बार चुनाव में युवाओं की भूमिका भी काफी अहम मानी जा रही है. ईटीवी भारत ने युवाओं से उनके मुद्दों को जानने की कोशिश की.


हमसे बातचीत करते हुए युवाओं ने सबसे ज्यादा रोजगार के मुद्दे पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में उनके लिए रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा होगा.

रोजगार होगा प्रमुख मुद्दा
युवाओं का कहना है कि सही पढ़ाई और रोजगार नहीं मिलने से युवा भटक रहे हैं. हम उन्हीं उम्मीदवार को इस बार वोट देंगे जो युवाओं को अपने एजेंडे में आगे रखे. वहीं कुछ युवाओं का कहना है कि हम देश हित को ध्यान में रखेंगे. क्योंकि देश की सुरक्षा सबसे अहम है. कुछ युवाओं ने किसानों के हित में सोचने वाली सरकार बनाने की बात कही.

एक हो मापदंड
इधर, लड़कियों ने कहा कि जब भी कोई वैकेंसी निकले तो हर वर्ग के लिए एक ही फीस और एक ही मापदंड होना चाहिए. आरक्षण को भी एक जगह तक ही सिमित रखना चाहिए. जिससे मिडिल क्लास हमेशा तकलीफ में रहता है.

Intro:एंकर - लोकसभा चुनाव के पास आते ही चुनाव में युवाओं की क्या भूमिका है किन मुद्दों को लेकर वह अपने इस बार के चुनाव में वोट डालेंगे इन संबंधों को लेकर जब हमने एक महासमुंद शहर में युवाओं के बीच पड़ताल की तो कुछ इस तरह की बातें सामने आई उसमें युवाओं की बात की जाए तो युवाओं का सबसे ज्यादा इस बार सबसे बड़ा मुद्दा रहेगा रोजगार और पढ़ाई में बेहतरी वहीं युवाओं का कहना है कि सही पढ़ाई और सही रोजगार नहीं मिलने से युवा भटक रहे हैं हम उन्हीं को इस बार वोट देंगे जो युवाओं को अपने एजेंडे में आगे रखें और रोजगार को रखें वही कुछ का कहना है कि देश हित को भी हम ध्यान में रखेंगे क्योंकि देश की सुरक्षा की बात भी आगे रखे जाएंगे वहीं किसानों का पूरा ख्याल रखा जाए वही युवा लड़कियां के बीच एक बात सामने आई की जॉब के लिए जब कोई वैकेंसी निकलती है तो हर वर्ग के लिए एक ही फीस और एक ही मापदंड होना चाहिए आरक्षण को भी एक जगह तक ही रखना चाहिए जिसके कारण मिडिल क्लास हमेशा तकलीफ में रहता है।


Body:बाइट 1 - तारिणी यादव कॉलेज छात्रा बाइट क्रमांक 102231
बाइट 2 - अंजू जैन कॉलेज छात्रा बाइट क्रमांक 101940
बाइट 3 - निहारिका कॉलेज छात्रा बाइट क्रमांक 101819
one2one 1 - दीपक ठाकुर कॉलेज छात्र बाइट क्रमांक 011250
one2one 2 - कपिल पडरिया कॉलेज छात्र बाइट क्रमांक 011250
one2one 3 - वैभव कॉलेज छात्र बाइट क्रमांक 011250
one2one 4 - अमन चन्द्राकर कॉलेज छात्र बाइट क्रमांक 011250


Conclusion:
Last Updated : Apr 1, 2019, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.