ETV Bharat / state

महासमुंद में रेत माफिया बेखौफ, रात में करते हैं अवैध उत्खनन

जिले के सिरपुर इलाके में धड़ल्ले से चल रहे अवैध रेत उत्खनन में राजस्व पुलिस व खनिज विभाग ने संयुक्त छापेमारी कर 35 हाईवा और 2 पोकलैंड को जब्त किया है.

एनजीटी के आदेश अनुसार 15 जून से सभी रेत खदानें बंद करने के आदेश के बाद भी जिले में धड़ल्ले से अवैध उत्खनन किया जा रहा है
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 6:29 PM IST

महासमुंद : जिले के सिरपुर इलाके में लगातार अवैध रेत उत्खनन की मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने सोमवार को इसकी सुध ली. राजस्व पुलिस व खनिज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पासिद के खदान से 35 हाईवा और 2 पोकलैंड जब्त किया.

जिले के सिरपुर इलाके में लगातार अवैध रेत उत्खनन की मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने सोमवार को इसकी सुध ली.

कई माह से ग्रामीण रात में होने वाले अवैध उत्खनन की शिकायत कर रहे थे. वहीं प्रशासन जब्त वाहनों पर गौण खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की बात कह रहा है.


15 जून से सभी रेत खदानें बंद करने के आदेश
एनजीटी के आदेश अनुसार 15 जून से सभी रेत खदानें बंद करने के आदेश के बाद भी जिले में धड़ल्ले से अवैध उत्खनन किया जा रहा है. ग्राम पासिद, मढ़ियाडीह और केडियाडीह के ग्रामीणों के साथ भाजपा के कार्यकर्ता काफी समय से अवैध रेत उत्खनन की शिकायत करते आ रहे हैं, लेकिन खनिज विभाग और प्रशासन ने इस पर अब तक ध्यान नहीं दिया था.


35 हाईवा और 2 पोकलैंड जब्त
जब्त 35 हाईवा में से 9 हाईवा रेत से लदे हुए थे और बचे हुए 26 हाईवा खदान पर ही खड़े थे. प्रशासन ने हाईवा को जब्त कर तुमगांव थाना, सिरपुर चौकी लाया और पोकलैंड को रेत खनन क्षेत्र में ही ताला लगाकर सील कर दिया.

महासमुंद : जिले के सिरपुर इलाके में लगातार अवैध रेत उत्खनन की मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने सोमवार को इसकी सुध ली. राजस्व पुलिस व खनिज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पासिद के खदान से 35 हाईवा और 2 पोकलैंड जब्त किया.

जिले के सिरपुर इलाके में लगातार अवैध रेत उत्खनन की मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने सोमवार को इसकी सुध ली.

कई माह से ग्रामीण रात में होने वाले अवैध उत्खनन की शिकायत कर रहे थे. वहीं प्रशासन जब्त वाहनों पर गौण खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की बात कह रहा है.


15 जून से सभी रेत खदानें बंद करने के आदेश
एनजीटी के आदेश अनुसार 15 जून से सभी रेत खदानें बंद करने के आदेश के बाद भी जिले में धड़ल्ले से अवैध उत्खनन किया जा रहा है. ग्राम पासिद, मढ़ियाडीह और केडियाडीह के ग्रामीणों के साथ भाजपा के कार्यकर्ता काफी समय से अवैध रेत उत्खनन की शिकायत करते आ रहे हैं, लेकिन खनिज विभाग और प्रशासन ने इस पर अब तक ध्यान नहीं दिया था.


35 हाईवा और 2 पोकलैंड जब्त
जब्त 35 हाईवा में से 9 हाईवा रेत से लदे हुए थे और बचे हुए 26 हाईवा खदान पर ही खड़े थे. प्रशासन ने हाईवा को जब्त कर तुमगांव थाना, सिरपुर चौकी लाया और पोकलैंड को रेत खनन क्षेत्र में ही ताला लगाकर सील कर दिया.

Intro:एंकर - महासमुंद जिले के सिरपुर इलाके में लगातार अवैध रेत उत्खनन से मिल रही शिकायत के बाद प्रशासन आज जागा और राजस्व पुलिस एवं खनिज विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पासिद के खदान से 35 हाईवा व 2 पोकलैंड जप्त किया।
जहां ग्रामीण महीनों से रात्रि में अवैध उत्खनन की शिकायत कर रहे थे वहीं प्रशासन जप्त वाहन पर गौण खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करने की बात कह रहा है।


Body:वीओ 1 - एनजीटी के आदेश अनुसार 15 जून से सभी रेत खदानें बंद करने के आदेश के बाद भी महासमुंद जिले में धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। ग्राम पासिद, मढियाडीह व केडियाडीह के ग्रामीण के साथ भाजपा के कार्यकर्ता काफी समय से अवैध रेत खनन की शिकायत करते आ रहे हैं। पर खनिज व प्रशासन कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है। इसी कड़ी में आज राजस्व पुलिस एवं खनिज विभाग ने पासिद के खदान पर रात्रि में छापा मारा। छापा मार कार्यवाही में 35 हाइवा 2 पोकलैंड को रेत उत्खनन व परिवहन करते पाया गया। जिसे जप्त किया गया जप्त 35 हाइवा में से 9 हाइवा में रेत लदा हुआ था। शेष 26 हाईवा खदान पर खड़ी थी प्रशासन ने हाईवा को जप्त कर तुमगांव थाना व सिरपुर चौकी ले आई और पोकलैंड को रेत खनन में ही ताला लगाकर सील बंद कर दिया। मढ़ियाडीह के ग्रामीण जहां महीने भर से रात्रि में डेली अवैध उत्खनन करने की बात कह रहे हैं। वहीं खनिज विभाग के अधिकारी आज भी वही रटारटाया राग अलाप रहे हैं।


Conclusion:वीओ 2 - इस पूरे मामले में एसडीएम का कहना है कि सूचना पर संयुक्त कार्यवाही की गई गौरतलब है कि पासिद में अवैध रेत उत्खनन की शिकायत महीनों से मिलने के बाद भी इतनी देरी से कार्यवाही करना कहीं ना कहीं कई सवालों को जन्म देता है।

बाइट 1 - रोहित यादव, ग्रामीण, पहचान - लाल शर्ट और गले मे नीला रुमाल।

बाइट 2 - जितेंद्र चंद्राकर, निरीक्षक खनिज विभाग महासमुंद, पहचान - लाइनिंग शर्ट सफेद और क्रीम में।

बाइट 3 - सुनील चंद्रवंशी, एसडीएम महासमुंद पहचान - पीला और नीला लाइनिंग में सफेद टीशर्ट और चश्मा।

हकीमुद्दीन नासिर रिपोर्टर ईटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़ मो. 9826555052
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.