बस्तर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय बस्तर दौरे पर हैं. सोमवार को सीएम साय ने चित्रकोट में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक ली. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. बैगा गुनिया और सिरहा को सम्मानित किया. इसके बाद देर शाम सीएम बस्तर जिले के सेड़वा स्थित CRPF 241 बस्तरिया बटालियन के हेड क्वॉर्टर पहुंचे. जवानों के आग्रह पर सीएम ने कैंप में रात्रि विश्राम किया.
नक्सल मोर्च पर तैनात जवानों को सीएम साय ने दिया उपहार: बस्तर के सेड़वा सीआरपीएफ हेड क्वॉर्टर पहुंचते ही सबसे पहले सीएम साय का स्वागत किया गया. जिसके बाद सीएम ने सीआरपीएफ की वर्दी पहनी और जवानों व अधिकारियों से भेंट की. सीएम ने नक्सली मोर्चे पर तैनात सभी जवानों को उपहार दिए और सभी जवानों की हौसला अफजाई की. सीआरपीएफ के अधिकारियों को सीएम को स्मृति चिन्ह भेंट किया.
जवानों ने पेश किया आदिवासी नृत्य: बटालियन में तैनात सीआरपीएफ की महिला व पुरुष कमांडो ने सीएम के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. कार्यक्रम के बाद सीएम ने जवानों को खाना परोसा और उनके साथ भोजन भी किया. भोजन के बाद सीएम ने रात्रि विश्राम सीआरपीएफ कैंप में ही किया. सीएम के साथ पुलिस अधिकारी अशोक जुनेजा, बस्तर आईजी सुंदरराज पी, बस्तर कलेक्टर, बस्तर एसपी मौजूद रहे.
सीएम साय ने बस्तर के जवानों की तारीफ की: सीएम साय ने सीआरपीएफ कैंप में जवानों की हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा "पिछले 11 महीनों के दौरान आप लोगों ने जिस तरह नक्सली आतंक को खत्म करने की दिशा में ऐतिहासिक सफलता पाई है उसकी तारीफ पूरे देश में हो रही है. परिवार से दूर रहकर और सुख सुविधाओं को त्याग कर सभी जवान बस्तर के विकास में जो योगदान दे रहे हैं, उससे आदिवासी समुदायों के दिल में आपने हमेशा के लिए जगह बना ली है."
जब मैं बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में चित्रकोट आया था, तो मेरी बड़ी इच्छा थी कि मैं आप सब जवानों से मिलूं. प्रधानमंत्री मोदी से जब भी मेरी मुलाकात होती है तो वे नक्सल अभियान में छत्तीसगढ़ को मिल रही सफलता का जिक्र जरूर करते हैं: विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऐतिहासिक सफलता!
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) November 19, 2024
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सेडवा सीआरपीएफ कैंप में जवानों से की मुलाकात, कहा- 'आपके साहस को पूरा देश कर रहा है सलाम!'
740 से ज्यादा माओवादी आत्मसमर्पण, 200 से अधिक ढेर, 2026 तक नक्सल मुक्त बस्तर का संकल्प!#Vishnudeosai… pic.twitter.com/hKa0MkCLNT
सीएम साय का दंतेवाड़ा दौरा: सीएम साय पत्नी और परिवार के साथ दंतेवाड़ा पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद सबसे पहले वे पत्नी और परिवार के साथ दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की.