महासमुंद: कोरोना मरीजों के इलाज में अधिक वसूली (चार्ज) पर सीएमएचओ डाॅ. एनके मंडपे ने बड़ी कार्रवाई की है. सीएमएचओ ने जिले के तीन बड़े अस्पताल आदित्या हाॅस्पिटल, आरएलसी हाॅस्पिटल और भारती हाॅस्पिटल पर कार्रवाई की है. आदित्या हाॅस्पिटल में कोविड-19 मरीजों के इलाज पर तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक रोक लगा दी गई है. वहीं आरएलसी हाॅस्पिटल और भारती हाॅस्पिटल को कारण बटाओ नोटिस जारी किया गया है. इसमें दो महासमुंद शहर और एक सराईपाली ब्लॉक का अस्पताल है.
भिलाई स्टील प्लांट में गर्म स्लैग गिरने से जेसीबी चालक की मौत
नोटिस के बाद भी आदित्या अस्पताल प्रबंधन ने नहीं दिया जवाब
डाॅ.एनके मंडपे ने बताया कि आदित्या हाॅस्पिटल, महासमुन्द को कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के शासन की निर्धारित दर पर इलाज की अनुमति दी गई थी. हॉस्पिटल के बारे में लगातार अधिक चार्ज लिए जाने की शिकायत आ रही थी. अस्पताल संचालक निर्धारित दर से अधिक राशि वसूल कर रहा था. इस पर संस्था को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. नोटिस का जवाब अस्पताल प्रबंधन ने अंत तक नहीं दिया. नोटिस देने के बाद भी अस्पताल के बारे में लगातार शिकायत मिल रही थी. इसके बाद शुक्रवार से अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. अगला आदेश जारी होने तक यह रोक बरकरार रहेगी.
कांकेर और महासमुंद में शुरू हुई RT-PCR जांच
आरएलसी और भारती अस्पताल को तीन दिन में जवाब देने का अल्टीमेटम
सीएमएचओ मंडपे ने बताया कि इस तरह आरएलसी हाॅस्पिटल महासमुंद और भारती हाॅस्पिटल, सरायपाली को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इन दोनों अस्पतालों पर भी शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि वसूली की शिकायत है. दोनों अस्पताल को तीन दिन के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा गया है. इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन नोटिस का जवाब नहीं देता है तो सख्त कदम उठाया जाएगा.