ETV Bharat / state

सीजी-पीएससी परीक्षा में शामिल हुए जेल में बंद चार विचाराधीन कैदी

महासमुंद में पीएससी की परीक्षा में जेल में बंद चार विचाराधीन कैदी भी शामिल हुए हैं. ये कैदी जेल में रहकर ही परीक्षा की तैयारी करते थे. परीक्षा देने के लिए उन्होंने न्यायालय से स्वीकृति मांगी थी.

author img

By

Published : Feb 9, 2020, 11:56 AM IST

Updated : Feb 9, 2020, 7:27 PM IST

Four undertrials in jail attend CG-PSC
विचाराधीन कैदी

महासमुंद: छत्तीसगढ़ में आज पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा है. इस परिक्षा में कुल 1 लाख 93 हजार 60 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें महासमुंद जेल में बंद 4 विचाराधीन कैदी भी शामिल हुए हैं. जेल में बंद लखेश्वर साहू, खेमराज, गौरी शंकर केवट और चमन लाल जांगड़े भी पीएससी के प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने आए हैं.

वीडियो.

परीक्षा देने के लिए इन चारों ने न्यायालय से अनुमति मांगी थी. जिस पर न्यायालय ने अनुमति दी है. यह चारों गंभीर अपराध में विचाराधीन कैदी हैं. खेमराज और लखेश्वर ने जेल प्रशाशन से परीक्षा के लिए अनुमति मांगी थी, जबकि गौरीशंकर और चमन ने अपने-अपने वकील के माध्यम से परीक्षा दिलाने के लिए न्यायालय से गुहार लगाई थी.

परीक्षा देने पहुंचे आरोपी
न्यायालाय ने चारों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी है. चारों आरोपियों को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा सेंटर ले जाया गया है. जहां वे परीक्षा में शामिल हुए है. विचाराधीन कैदियों की परीक्षा की तैयारियों के लिए जेल प्रशासन ने पढ़ने की व्यवस्था की थी. सहायक जेल अधीक्षक मुकेश कुशवाहा उन्हें परीक्षा से संबंधित जानकारी दिया करते थे.

मुकेश कुशवाहा ने दी पढ़ाई के लिए गाइड लाइन

मुकेश कुशवाहा पीएससी परीक्षा दी थी, जिसके कारण इन कैदियों को पढ़ाई के लिए गाइड लाइन बहुत अच्छे से मिल पाई है. चारों कैदियों ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया है.
उनका कहना है कि हम गंभीर अपराध में विचाराधीन हैं पर हमें न्यायपालिका पर विश्वास है कि हमें इंसाफ मिलेगा.

डबल MA है कैदी चमन

वहीं कैदी चमन ने बताया कि वो डबल MA है और इससे पहले भी CGPSC की परीक्षा दे चुका है. चमन टीईटी स्टेट भी निकाल चुका है. उसने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. मुझे न्याय जरूर मिलेगा.

बता दें कि चमन और गौरीशंकर पर धारा 302 , खेमराज पर धारा 420 और लखेश्वर पर धारा 376 के तहत अपराध दर्ज है.

महासमुंद: छत्तीसगढ़ में आज पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा है. इस परिक्षा में कुल 1 लाख 93 हजार 60 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें महासमुंद जेल में बंद 4 विचाराधीन कैदी भी शामिल हुए हैं. जेल में बंद लखेश्वर साहू, खेमराज, गौरी शंकर केवट और चमन लाल जांगड़े भी पीएससी के प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने आए हैं.

वीडियो.

परीक्षा देने के लिए इन चारों ने न्यायालय से अनुमति मांगी थी. जिस पर न्यायालय ने अनुमति दी है. यह चारों गंभीर अपराध में विचाराधीन कैदी हैं. खेमराज और लखेश्वर ने जेल प्रशाशन से परीक्षा के लिए अनुमति मांगी थी, जबकि गौरीशंकर और चमन ने अपने-अपने वकील के माध्यम से परीक्षा दिलाने के लिए न्यायालय से गुहार लगाई थी.

परीक्षा देने पहुंचे आरोपी
न्यायालाय ने चारों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी है. चारों आरोपियों को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा सेंटर ले जाया गया है. जहां वे परीक्षा में शामिल हुए है. विचाराधीन कैदियों की परीक्षा की तैयारियों के लिए जेल प्रशासन ने पढ़ने की व्यवस्था की थी. सहायक जेल अधीक्षक मुकेश कुशवाहा उन्हें परीक्षा से संबंधित जानकारी दिया करते थे.

मुकेश कुशवाहा ने दी पढ़ाई के लिए गाइड लाइन

मुकेश कुशवाहा पीएससी परीक्षा दी थी, जिसके कारण इन कैदियों को पढ़ाई के लिए गाइड लाइन बहुत अच्छे से मिल पाई है. चारों कैदियों ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया है.
उनका कहना है कि हम गंभीर अपराध में विचाराधीन हैं पर हमें न्यायपालिका पर विश्वास है कि हमें इंसाफ मिलेगा.

डबल MA है कैदी चमन

वहीं कैदी चमन ने बताया कि वो डबल MA है और इससे पहले भी CGPSC की परीक्षा दे चुका है. चमन टीईटी स्टेट भी निकाल चुका है. उसने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. मुझे न्याय जरूर मिलेगा.

बता दें कि चमन और गौरीशंकर पर धारा 302 , खेमराज पर धारा 420 और लखेश्वर पर धारा 376 के तहत अपराध दर्ज है.

Intro:एंकर - अब तक जेल में रहकर नेताओं को चुनाव लड़ने और चुनाव जीतने के किस्से आपने देखे होंगे लेकिन आज हम आपको आज ऐसे विचाराधीन बंदी के बारे में बताने और दिखाने जा रहे हैं जो जेल अभिरक्षा में रहते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा की परीक्षा दिलाने जा रहे हैं और गंभीर अपराधों में विचाराधीन होने के बाद भी अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं ताजा मामला महासमुंद जिले से सामने आया है यहां जेल में चार विचाराधीन बंदी इस बार हो रही पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं जेल में बंद लखेश्वर साहू ,खेमराज , गौरी शंकर केवट और चमन लाल जांगड़े पीएससी के प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने आए हैं परीक्षा देने के लिए इन चारों ने न्यायालय से अनुमति मांगी थी जिस पर न्यायालय ने अनुमति दे दी यह चारों गंभीर अपराध में विचाराधीन कैदी हैं आपको बता दें खेमराज और लखेश्वर जेल ने ने जेल प्रशासन के जरिए परीक्षा के लिए अनुमति मांगी जबकि गौरीशंकर और चमन ने अपने अपने वकील के माध्यम से परीक्षा दिलाने के लिए न्यायालय से गुहार लगाई थी जिसके बाद इन चारों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी गई बता दें कि चमन और गौरीशंकर पर धारा 302 और खेमराज पर धारा 420 के साथ लखेश्वर पर धारा 376 जैसे गंभीर अपराध के प्रकरण है जेल प्रशासन के अनुसार परीक्षा देने के लिए चारों न्यायालय से अनुमति ली गई यह सभी पुलिस अभिरक्षा में आज परीक्षा देने परीक्षा सेंटर पहुंचे हैं कैदियों की परीक्षा को लेकर जेल प्रशासन ने उनके लिए पढ़ने की व्यवस्था की साथी सहायक जेल अधीक्षक मुकेश कुशवाहा उन्हें परीक्षा से संबंधित जानकारी एवं मार्गदर्शन दिया क्योंकि चारों अलग-अलग बैरक में है ऐसे में समय मिलने पर दिन में चारों मिलकर ग्रुप डिस्कशन ही करते हैं।


Body:वीओ 1 - महासमुंद जिला मुकेश कुशवाहा भी पीएससी फाइट किए हुए हैं इस कारण इन कैदियों को इस पढ़ाई के लिए मार्गदर्शन एवं गाइड लाइन बहुत अच्छे से मिल पाई जिसका वह शुक्रिया भी अदा कर रहे हैं उनका कहना है कि हम इस गंभीर अपराध में विचाराधीन हैं पर आने वाले समय में हमें न्यायपालिका पर विश्वास है कि हमें इंसाफ मिलेगा जब हमने कह दी चमन से बात किया तो उसका कहना है कि


Conclusion:वीओ 2- कि मैं डबल m.a. सीजीपीएससी एक बार और दे चुका हूं वही टीईटी स्टेट निकाल चुका हूं और इस बार भी मैं एग्जाम दे रहा हूं और मुझे अपनी न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है मुझे मालूम है कि वह मेरे साथ गलत नहीं करेगी और साथ ही मेरे लगातार पढ़ाई को देखकर मेरे चार और कैदी भाइयों ने भी इसमें भाग लिया है और मैं सभी को कहूंगा हमारी न्यायपालिका और जेल की व्यवस्था इस तरह है कि किसी के कैरियर को नहीं रोका जाता।

बाइट 1 - चमन जांगड़े विचाराधीन बंदी पहचान डार्क नीले कलर का शर्ट और शर्ट के सामने जेब मे पेन रखा हूं पीछे पुलिस वाले लोग खड़े है।

बाइट 2 - मुकेश जांगड़े जेलर महासमुंद पहचान काले कलर का जैकेट पहना हुआ।

हकीमुद्दीन नासिर रिपोर्टर ईटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़
Last Updated : Feb 9, 2020, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.