महासमुंदः जिले में वन विभाग की टीम ने बागबाहरा वन परिक्षेत्र में एक शिकारी को धर दबोचा है. वन विभाग का आरोप है कि शिकारी ने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर शिकार के लिए बिजली का तार बिछाया था. इसकी चपेट में आकर एक 6 साल के नर चीतल की मौत हो गई थी.
बता दें कि जिले में घटते जंगल और पानी की कमी के कारण वन्यप्राणी अक्सर रिहायशी इलाकों में आते हैं और दुर्घटनाओं या शिकारियों के जाल का शिकार हो जाते हैं. इस बार मामला बागबाहरा वन परिक्षेत्र कक्ष क्रमांक 190 का है.
मौके से गिरफ्तार हुआ आरोपी
बागबाहरा वन परिक्षेत्र के रेंजर जयकांत गण्डेचा ने बताया कि आमानारा जंगल में शिकारियों ने वन्यजीव के शिकार के लिए बांस में शीशी लगाकर तार बांधकर विद्युत प्रवाह किया था. जिसकी सूचना मुखबिर से मिली थी. सूचना के आधार पर रात में एक टीम गश्त पर निकली. इसी दौरान 6 साल के चीतल की बिजली के तार की चपेट में आकर मौत हो गई.
टीम ने मौके से भाग रहे 6 शिकारियों का पीछा किया, जिसमें से टीम को 62 साल के हीरावन को पकड़ने में सफलता मिली और बाकी अन्य आरोपी मौके से भागने में सफल रहे. आरोपी हीरावन के पास से तार, शीशी, सब्बल, बांस की लकड़ी और कुल्हाड़ी जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.